संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड) । लालकुआं आज क्षेत्र के विभिन्न समाजिक सगठनों के पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह कि अध्यक्षता में वार्ड नम्बर एक स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर एकत्रित होकर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने बाबा साहब कि प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इधर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को याद करते हुए लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व चैयरमैन पवन चौहान ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और एक समाज सुधारक थे भीमराव अंबेडकर जी ने दलित बौद्ध आन्दोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर जी ने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया था वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे उन्होंने ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर ने हमें दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक संविधान दिया है। बाबा साहब ने सभी को एक समान अधिकार दिए हैं वह महिलाओं, वंचितों, दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों के मुक्तिदाता हैं बाबा साहब ने सर्वहित समाज के लिए संविधान में कानून बनाए हैं, इसलिए हम सबको एकजुट होकर उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि डा.भीमराव अंबेडकर भारत की ही बल्कि विश्व की महान विभूतियों में एक थे उन्होंने कहा कि आंबेडकर ने समाजिक विषमता को खत्म करते हुए भारतीय सविंधान की रचना की बाबा साहब के सघषों तथा सपनों की पूर्णता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक कार्य किया है ।
More Stories
पुलिस ने 140 पाउच अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी : देह व्यापार के संचालन में लिप्त एक बड़े गिरोह का हुआ पर्दाफाश” पुलिस ने महिला सरगना सहित 05 को किया गिरफ्तार।
कांग्रेसियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन कर जमकर रोष जताया।