November 17, 2024

उत्तराखंड डेयरी विकास विभाग के निदेशक/निबंधक सजय कुमार ने नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं में अत्याधुनिक दुग्ध प्लांट के लगाने वाले स्थान का किया निरीक्षण।

संवाददाता :- सुनील कुमार

लालकुआं, (उत्तराखंड) ।  उत्तराखंड डेयरी विकास विभाग के निदेशक/निबंधक सजय कुमार ने नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं में अत्याधुनिक दुग्ध प्लांट के लगाने वाले स्थान का निरीक्षण किया इस दौरान जमीन कि नापाई भी गई निरीक्षण के दौरान उनके साथ दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा भी मौजूद रहे। बताते चलें कि आज लालकुआ पहुंचे उत्तराखंड डेयरी विकास विभाग के निदेशक/निबंधक सजय कुमार ने नैनीताल दुग्ध संघ में बनाने जा रहे 1.50 लाख लीटर दैनिक क्षमता डेरी प्लांट के स्थान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 61 कारोड 74 लाख रुपये कि लगत से नैनीताल दुग्ध संघ में बनाने वाले अत्याधुनिक प्लांट में विभिन्न दुग्ध पदार्थों का उत्पादन कार्य हाईटेक तकनीक के द्वारा होना शुरू हो जाएगा उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक प्लांट का कार्य जल्द शुरू हो जायेगा जिसको लेकर आज उनके द्वारा निरीक्षण किया गया साथ ही जमीन कि नपाई भी गई। इधर नैनीताल दुग्घ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सौरव बहगुणा के साथर्क प्रयासों से नैनीताल दुग्घ संघ को अब तक कि सबसे बड़ी ग्रांड मिली है उन्होंने कहा कि इस प्लांट के निर्माण को लेकर आज उत्तराखंड डेयरी विकास विभाग के निदेशक/निबंधक संजय कुमार द्वारा स्थान का निरीक्षण कर जमीन कि नापाई की गई उन्होंने कहा कि जल्द ही प्लाट का कार्य शुरू हो जायेगा उन्होंने कहा कि आशा है कि फरवरी माह में प्लाट का शिलान्यास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की मौजूदगी किया जाएगा।

About Author

You may have missed