November 17, 2024

लालकुआं कोतवाली पुलिस ने जन -जागृति उत्पन्न करते हुए शपथ ग्रहण दिलाकर सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के सम्बन्ध में जागरुक किया।

संवाददाता :- सुनील कुमार

लालकुआं, 09 दिसंबर । आज लालकुआं कोतवाली पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के आदेश पत्रांक व-58/2022 दिनांक दिसम्बर 7, 2022 के अनुपालन में लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डी0आर वर्मा ने बढती सड़क दुर्घटनाओं के कारण मुख्य रुप से ओवर स्पीड , लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने, बिना लाईसेन्स / अव्यसको द्वारा वाहन चलाने, शराब का सेवन कर वाहन चलाने , सड़क दुर्घटनाओं के प्रति आम नागरिको में जाकरुकता न होने के सम्बन्ध में आम नागरिकों, स्कूल कालेजो में पढने वाले छात्र – छात्राओं , टैक्सी चालकों / युनियन के पदाधिकारियों ,आँटोमोबाईल क्षेत्र मे काम करने वाले लोगो , रोडवेज चालकों / कर्मिकों/ व्यापार मण्डल / होटल एसोशिएशन के सभी पदाधिकारियों को लालकुआं कोतवाली में एकत्रित कराकर जन -जागृति उत्पन्न करते हुए शपथ ग्रहण दिलाकर सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।


लालकुआं कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक डी0आर वर्मा व म0उ0नि0 वन्दना चौहान द्वारा स्कूली बच्चों को थाने का भ्रमण कराया गया। पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया तथा ट्रैफिक नियम, नशे , महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में अवगत कराया गया व उत्तराखण्ड पुलिस एप / गौरा शक्ति एप डाउनलोड करवाकर उसमें रजिस्ट्रेशन कराया गया ।

About Author

You may have missed