संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड) । लालकुआं कच्ची शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कारवाई में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है आज देर शाम पुलिस ने दबिश देकर 63 पाउच कच्ची शराब के एक आरोपी को धर दबोचा है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है। बताते चलें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व क्रय विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज देर शाम प्रभारी निरीक्षक लालकुआं डी.आर वर्मा व एसएआई बलवंत सिंह कम्बोज के दिशा निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान देर शाम मुखबिर कि सूचना पर जसपाल पुत्र चमनलाल निवासी वार्ड दो को पुलिस ने दबिश देकर वार्ड एक के समीप जंगल से गिरफ्तार कर लिया है आरोपी के पास से 63 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई है। वही पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है इधर कोतवाली डी.आर वर्मा ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ कारवाई जारी रहेगी। इधर टीम में कांस्टेबल तरूण मेहता, आनंदपुरी ,प्रकाश बिष्ट ,महिला कांस्टेबल जाया राणा, निर्मला आर्य मौजूद रहे।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना