November 17, 2024

पन्तनगर गोविंद बल्लभ पंत युनिवर्सिटी में बडी संख्या में छात्र छात्राओं ने डांक्टर कि गिरफ्तारी कि मांग को लेकर अस्पताल गेट के बाहर दिया धरना प्रदर्शन।

संवाददाता :- सुनील कुमार

लालकुआं / पन्तनगर । पन्तनगर गोविंद बल्लभ पंत युनिवर्सिटी में आज बडी संख्या में एकत्रित छात्र छात्राओं ने युनिवर्सिटी अस्पताल के आरोपी डांक्टर कि गिरफ्तारी कि मांग को लेकर अस्पताल गेट के बाहर धरना प्रदर्शन दिया। वही धरना दे रहे छात्र छात्राओं का आरोप है कि युनिवर्सिटी प्रशासन बीते सात दिनों से लगातार पीडित छात्रा को न्याय दिलाने के बजाय आरोपी डांक्टर को बचाने में लगी हुई है। इधर मामले को लेकर राज्यपाल के पंतनगर आने के ठीक पहले छात्र छात्राओं द्वारा धरने पर बैठने से युनिवर्सिटी प्रशासन व पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। वही धरना पर बैठे छात्र छात्राओं को समझाने बुझाने की युनिवर्सिटी प्रशासन सुरक्षा विभाग तथा पुलिस प्रशासन की ओर से स्वयं एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने भरपुर प्रयास किए लेकिन अक्रोशित छात्र आरोपी डांक्टर की गिरफ्तारी किए बिना धरना स्थल से नही उठने की बात पर अड़े रहे।

इधर प्रदर्शनकारी छात्र छात्राओं का आरोप है कि इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग फोर्थ ईयर कि छात्रा ने बीते 5 दिसंबर को पंतनगर युनिवर्सिटी अस्पताल के डांक्टर पर छेडछाड अभद्रता एंव यौन शोषण का आरोप लगाते हुए युनिवर्सिटी प्रशासन से शिकयत की थी। आरोप है कि युनिवर्सिटी प्रशासन ने आरोपी डांक्टर पर उचित कारवाई करने कि बजाए मामले को गुपचुप तरीके से रफादफा करने कि नियत से आरोपी डांक्टर का बचाव करते हुए उसे कृषि विज्ञान केंद्र जोली कोर्ट अटैच कर दिया है वही पिडित छात्रा कि बार बार आरोपी को दंडित किए जाने की मांग के बाबजूद युनिवर्सिटी प्रशासन लगातार मामले को रफादफा करने में लगा हुआ था। जिससे अक्रोशित छात्र छात्राओं ने आज प्रातः 9 बजे युनिवर्सिटी अस्पताल गेट के बाहर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया प्रर्दशनकारी छात्र छात्राओं को शांत करने के लिए युनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भरपूर प्रयास किए परन्तु आक्रोशित प्रदर्शनकारी आरोपी डांक्टर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है। खबर लिखे जाने तक धरना जारी रहा।

About Author

You may have missed