November 17, 2024

लालकुआं : ट्रेन कि टक्कर से घायल हुए हाथी के बच्चे का उपचार जारी

संवाददाता :- सुनील कुमार

लालकुआं, (उत्तराखंड) ।  लालकुआं तराई केन्द्रीय वन प्रभाग कि टाड़ा रेंज के जंगल में ट्रेन कि टक्कर से घायल हुए हाथी के बच्चे का उपचार पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा दूसरे दिन भी जारी रहा हालांकि ईलाज के दौरान बच्चे कि मां कि आवजाही जारी है जिसके चलते वनकर्मियों को बीच बीच में बच्चे के इलाज को रोकना पड़ रहा है वही पूरे घटना क्रम पर अपनी नजर बनाए रखे तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि हाथी के बच्चे का इलाज जारी है प्रथम चरण में घायल हाथी के बच्चे को फूड (भोजन) के साथ मेडिसिन दिया गया है।

बताते चलें कि रविवार कि प्रातः तराई केन्द्रीय वन प्रभाग कि टाड़ा रेंज के अन्तर्गत जंगल में लालकुआ हल्दी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन कि टक्कर हाथी के बच्चे से हो गई टक्कर उस वक्त हुई जब हाथियों का झुड़ रेलवे ट्रैक पार कर रहा था और उसी बीच ट्रेन आ गयी हाथी का बच्चा ट्रैक पार कर पाता उससे पहले ही ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी घटना के बाद काफ़ी देर तक हाथी का बच्चा अपनी मां के साथ रेलवे लाइन के पास ही बैठा रहा बाद में बच्चे कि मां उसे 5 सौ मीटर तक अंदर जंगल में ले गई ।

जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग ने घायल हाथी के बच्चे का रैस्क्यू किया जिसके बाद से पशु चिकित्सको द्वारा घायल हाथी के बच्चे का इलाज किया जा रहा है। इधर तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि घायल हाथी के बच्चे का ईलाज घटनास्थल पर ही जारी है उन्होंने कहा कि ईलाज के दौरान घायल हाथी के बच्चे की मां बार बार मौके पर आ रही है जिसे भागने का प्रयास किया तथा है उन्होंने कहा कि बच्चे की मां के साथ अन्य और हाथी भी है उन्होंने कहा कि ईलाज के लिए बच्चे के चारो और सोलर फेसिंग लाईट कि व्यवस्था के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे जो हर मूमेंट पर ओनलाइन नजर रखेंगे उन्होंने कहा कि फिलहाल बच्चा ठीक है उन्होंने कहा कि रात्रि गस्त के लिए टीम की लगी हुई है तथा बच्चे का उपचार जारी है।

About Author

You may have missed