संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड) । लालकुआं कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में लालकुआं कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से 38 पाउच कच्ची शराब के बरामद की है वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है। इधर कोतवाल डी.आर.वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध की रोकथाम एंव अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत लालकुआ कोतवाली पुलिस के सिपाही कमल बिष्ट व राजेश कुमार ने बुधवार को वीआईपी गेट 2 किलोमीटर समीप रेलवे क्रोसिंग पर दबिश देकर वीआईपी गेट झोपडपट्टी निवासी राजेश सरकार पुत्र निर्मल सरकार को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के पास से 38 पाउच कच्ची शराब बरामद की हैवही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है इधर कोतवाल डी.आर.वर्मा ने कहा कि पुलिस का अवैध नशे के खिलाफ अभियान जारी है और आगे भी जारी रहेगा उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना