संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, 29 दिसम्बर । नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा पर्वतीय क्षेत्र में दूरस्थ गांव में स्वच्छ दुग्ध उत्पादन गोष्टी का आयोजन कर दुग्ध उत्पादन बढ़ाने व ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की आय बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए नई दुग्ध समितियों के गठन का निर्णय लिया गया। नैनीताल दुग्ध संघ के तत्वाधान में ओखलकांडा विकासखंड के सोनकोट न्याय पंचायत अंतर्गत सेमल कन्या ग्राम के प्राइमरी पाठशाला प्रांगण में दुग्ध उत्पादन गोष्टी का शुभारंभ अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ मुकेश बोरा द्वारा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध सहकारिता को बढ़ाने व सरकार एवं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के निर्देश के क्रम में राज्य सरकार द्वारा दुग्ध सहकारिता के विकास पर विस्तृत चर्चा कर क्षेत्र में शीघ्र ही तीन नई महिला सहकारी दुग्ध समितियां संचालित करने निर्णय लिया जिससे ग्रामीणों का आर्थिक उत्थान हो सके। इसके साथ ही दुग्ध उत्पादन बढ़ाने हेतु सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए दुग्ध विकास पर जोर दिया।
नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उसी के क्रम में दुग्ध उत्पादकों की आय बढ़ाने के साथ ही पर्वतीय क्षेत्र की रीढ़ मातृशक्ति को सीधे दुग्ध सहकारिता से जोड़ते हूए उनकी आजीविका बढ़ाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे और पहाड में पलायन रोकने में दुग्ध सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस दौरान गोष्टी में पर्वतीय क्षेत्र के ओखलकांडा विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र सेमल कन्या व आसपास के क्षेत्र से सैकड़ों ग्रामीणों एवं दुग्ध उत्पादक उपस्थित थे। स्वच्छ दुग्ध उत्पादन गोष्टी में दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन, सचिव प्रोत्साहन, पशु पोषण योजना , पशु विकास कोष, दुग्ध उत्पादक कल्याण कोष, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के माध्यम से अनुदान ऋण सहित दुग्ध विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दुग्ध उत्पादकों को उपलब्ध कराते हुए दुग्ध उत्पादकों को किए जा रहे प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण डीबीटी के लाभ से अवगत कराया गया ।
इस अवसर पर नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, सामान्य प्रबंधक ,निर्भय नारायण सिंह, दुग्ध निरीक्षक डॉ अमृत लाल श्रीवास्तव, जगतवीर आर्य, प्रभारी p&i मोहन जोशी, प्रभारी विपणन संजय भाकुनी, प्रभारी पर्वतीय क्षेत्र सुभाष बाबू, प्रभारी एमआईएस पी.एस. खत्री व क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक रोशन सिंह लमगड़िया, पूरन सिंह बोरा, ग्राम प्रधान खष्टी कुवर, थदतंदतदत्तंैत्विजेता बिष्ट, तेज सिंह,ललित कांडपाल, सूरज आर्य, पंकज बोरा, तारा चंद्र जोशी, किशन सिंह लमगढ़िया, नरेश कुमार, दिनेश बोरा,तेज सिंह, लाल सिंह,हरीश फर्त्याल, गणेश बोरा, बलवंत नोलिया,हरीश बिष्ट राम सिंह बिष्ट, महेश बोरा, जगदीश जोशी, जीवन पुजारी, मान सिंह,राजू भट्ट जगदीश जोशी , क्षेत्र पर्यवेक्षक विजय जलाल, संतोष कुमार, गौरव चौहान, लाल सिंह बिष्ट समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व दुग्ध उत्पादक उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता रतन सिंह बोरा व संचालन सूभाष बाबू व संजय भाकूनी द्वारा किया गया। नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा विकासखंड ओखलकांडा सूनी ग्राम सभा निवासी रश्मि लमगढ़िया के कूमायूं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी से प्रथम बार महिला अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उनके परिजनों को आंचल परिवार की ओर से बधाई प्रेषित की और मिष्ठान वितरित किया गया।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना