November 17, 2024

एक प्रदेश एक रॉयल्टी सहित विभिन्न मागों को लेकर धरने पर बैठे आन्दोलनकारियों ने प्रदेश सरकार को दो टूक चेतावनी दी।

संवाददाता :- सुनील कुमार

लालकुआं, (उत्तराखंड) । लालकुआं  के मोटाहल्दू स्थित चौराहे पर एक प्रदेश एक रॉयल्टी सहित विभिन्न मागों को लेकर गौला खनन संघर्ष सिमित के बैनर तले चल रहा धरना प्रदर्शन आज 26 वे दिन भी जारी रहा वही धरने पर बैठे आन्दोलनकारियों ने प्रदेश सरकार को दो टूक चेतावनी दी है कि आगर जल्द ही उनकी मांगें नही मानी गई तो खनन व्यवासाई नैशनल हाईवे जाम करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। बताते चलें कि एक प्रदेश एक रॉयल्टी कि मांग को लेकर गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा खनन व्यवसायियों का धरना प्रदर्शन आज 26 वें दिन भी जारी रहा,वही धरने कि अगुवाई कर रहे सीमित के अध्यक्ष जीवन कबडवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कि गलत नीतियों के चलते खनन कार्य पुरी तरह से चौपट हो गया है तथा खनन से जुड़े हजारों लोगों के आगे रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व उनकी देहरादून में खनन सचिव और परिवहन आयुक्त से उनकी वार्ता हुई थी जिसमें उनकी कुछ मागों पर सहमति बनी थी लेकिन दो दिन बीत गए अभी तक किसी भी तरह की कारवाई प्रशासन द्वारा नही कि गई है उन्होंने कहा कि गौलानदी कि लीज भी समाप्ति पर है लेकिन सरकार है कि इस और बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आगर जल्द ही उनकी मांगें नही मानी गई तो सभी खनन व्यावसाई अपने बीवी बच्चों के साथ नैशनल हाईवे जाम करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इधर सिमिति के संयोजक रमेश जोशी ने कहा कि रॉयल्टी की दरे कम करने सहित कई मागों को लेकर पिछले 26 दिन से उनका धरना प्रदर्शन जारी है लेकिन सरकार है कि खनन कारोबारियों की बात सुनने को राजी नहीं है उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि लालकुआ में खनन से जुड़े हजारों लोग भुखमरी कि कगार पर है लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि है इस और आपनी आखें मुदे बैठे हुए हैं उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नही मानी जाती तब तक उनका धरना प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा।

About Author

You may have missed