संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड)। लालकुआं कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान घोड़ानाला स्थित वर्मा कालोनी के पास से एक युवक को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। बताते चलें कि लालकुआं कोतवाल डी.आर.वर्मा के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने आज घोड़ानाला में चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान पुलिस को घोड़ानाला स्थित वर्मा कालोनी को जाने वाले रास्ते के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया इस दौरान युवक पुलिस को देख सकपका गया जिसपर पुलिस ने तुरंत ही उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया वही तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ वही पुलिस द्वारा कि गई पुछताछ में युवक ने अपना नाम सुमित सिंह उर्फ पुत्तु पुत्र पप्पू निवासी पश्चिमी राजीव नगर वर्मा कालोनी घोड़ानाला बिन्दूखत्ता का बताया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा-4/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसके खिलाफ कारवाई शुरू कर दी है वही पुलिस में उपनिरीक्षक वंदना चौहान, कास्टेबल तरूण मेहता,आंनदपुरी शामिल रहे। इधर कोतवाल डी.आर.वर्मा ने कहा कि पुलिस का आरोपियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी है और आगे भी जारी रहेगा उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना