November 17, 2024

अपने परिवार को संस्कारवान बना कर समाज से उन्हें जोड़े रखने का नाम है स्वर्गीय रघुनन्दन पन्त।

संवाददाता :- सुनील कुमार

रुद्रपुर, (उत्तराखंड)। अपने परिवार को संस्कारवान बना कर समाज से उन्हें जोड़े रखने का नाम है स्वर्गीय रघुनन्दन पन्त। देश सेवा के बाद समाज सेवा करते हुए 95 बर्ष की आयु में उनका निधन हुआ। वो मेरे सबसे बड़े भ्राता थे। उन्होंने नेत्र दान का संकल्प लिया था। उस संकल्प को पूरा करने में सहयोग किया सक्षम के प्रान्त संरक्षक डा .ललित उप्रेती एवम् दूसरे प्रान्त संरक्षक व सी एल गुप्ता आई बैंक के सरदार गुरबिंदर सिंह व उनके परिवारिकजनों ने। उनके मृत्यु के बाद पीपलपानी व ब्रह्म भोज के साथ ही सक्षम उधमसिंह नगर एवम् जिला चिकित्सालय रुद्रपुर रक्त बैंक के सहयोग से जहाँ एक ओर रक्तदान का कार्य हुआ ,वही दूसरी ओर डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज के सहयोग से उनके संकल्प के अनुरूप उनके पारिवारिकजनों व आये संभ्रांत लोगों ने नेत्रदान संकल्प पत्र भर कर नेत्रदान का संकल्प लिया।

इस अवसर पर रक्तदान की विशेषता यह रही ,जहाँ एक ओर उनके एक मात्र पुत्र डा .मनोरंजन पन्त ने रक्तदान किया वहीं दूसरी ओर सक्षम के पूर्व रोजगार प्रमुख श्री लोकेश पन्त एवम् सक्षम के जिला उधमसिंह नगर युवा प्रमुख श्री कमल पन्त जो पिता पुत्र हैं, एक साथ रक्तदान किया।इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित चिकित्सकों, सक्षम कार्यकर्ताओं, परिवारिकजनों विशेष कर उनकी जेष्ठ पुत्री पूर्व महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड डा .अमिता उप्रेती एवम् सक्षम के संरक्षक डा .ललित मोहन उप्रेती सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।सभी उपस्थित जनों, रक्तदानियों, नेत्रदान का संकल्प पत्र भरकर नेत्रदान का संकल्प लेने वाले एवम् उधमसिंह नगर के सभी सक्षम कार्यकर्ताओं का इस पुण्य कार्य हेतु हार्दिक आभार।

About Author

You may have missed