संवाददाता :- गुड्डू भारती
रुद्रपुर, (उत्तराखंड)। उधम सिंह नगर, जापान शितोरियू कराटे डू फेडरेशन के खिलाड़ियों ने खेल महाकुंभ उत्तराखंड की राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में चार स्वर्ण 1 सिल्वर व एक कांस्य पदक अर्जित कर अपने जिले का नाम रोशन किया। सिहान मो. हसन खान ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेताओं की बालिका वर्ग स्पर्धा में आर्य धीमान,ओजस्वी परिहार, यशस्वी चौहान व हर्षिता चौधरी कांस्य पदक,बालक वर्ग में अभियुदित पंवार स्वर्ण पदक,रजत पदक विजेता आर्ष धीमान। सभी विजेता खिलाड़ियों को सिहान मो. हसन खान द्वारा पदक पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेंसेई राजवीर सिंह, सेंपाई दीक्षा बघेल,सेंपाई आरव अरोरा एवं अभिभावकगण एवम् जूडो कराटे परिवार से सीनियर व जूनियर खिलाड़ी उपस्थित थे। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना