November 16, 2024

बरेली : सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की

कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)

बरेली । सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल कुर्मांचल नगर में आज गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। स्कूल के छात्रों ने बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया प्रधानाचार्य व प्रबंधक द्वारा स्कूल में झंडा फहराया गया। छोटे बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति की, कक्षा चार की छात्रा हलीमा ने कविता सुनाई। छात्रा अनम ने गणतंत्र दिवस पर भाषण सुनाया तथा छात्रा पायल ने वंदेमातरम गाकर समा बांधी। इसके बाद स्कूल की छात्राओं ने देश रंगीला गाने पर नृत्य करके सबका मन मोह लिया। कक्षा सात की छात्राओं ने नेताजी का’इंटरव्यू’ नामक नाटक प्रस्तुत किया। इन सभी कार्यक्रमों में विद्यालय के शिक्षकों ने पूरे उत्साह से पूर्ण योगदान दिया। प्रधानाचार्य सुरभि अरोड़ा ने इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस पर हमें देशभक्ति की भावना व राष्ट्रप्रेम का संदेश देना चाहिए। सारे देशवासियों को आपस में प्रेम की भावना रखनी चाहिए।
इस मौके पर स्कूल प्रबंधक मोहम्मद दीन व मोहम्मद हनीफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आबिदा खान वाहन रेनू बोरा ने किया।

About Author