November 17, 2024

आगमी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बासपा ने कि तैयारी।

संवाददाता :- सुनील कुमार

हल्द्वानी,(उत्तराखंड)। आगमी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बसपा)भी लोकसभा चुनाव पुरी ताकत से लड़ने की तैयारी में है। वहीं पार्टी के पदाधिकारियों कि नियमित रूप से बैठकों का दौर जारी है समाज के विभिन्न वर्गों के साथ ही कार्यकर्ताओं पर भी फोकस किया जा रहा है तथा नये कार्यकर्ताओं को पार्टी में सदस्यता दिलाई जा रही इसी को लेकर आज लालकुआं विधानसभा के गौलापार पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी नन्दन गोपाल गौतम का पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया साथ ही लोकसभा चुनाव की सभी सीटों पर चुनाव लड़़ने और जीत हासिल करने को लेकर चर्चा की। बताते चलें कि उत्तराखंड में काभी तीसरे सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में पहचान रखने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एक बार फिर अपने पुराने वोट बैंक को वापस पाने की जुगत में लगी है इसी क्रम में आज लालकुआं विधानसभा के गौलापार पहुंचे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश प्रभारी नन्दन गोपाल गौतम का पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया जिसमें कार्यकर्ताओं ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान बसपा प्रदेश प्रभारी नन्दन गोपाल गौतम ने कहा कि भाजपा ने प्रदेशवासियों को धोखा दिया है उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने जनता से किए गए एक भी वायदों को पूरा नहीं किया है उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा बूथ कमेटी सेक्टर व विधानसभा कमेटी,नगर कामेटी पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य,व बेरोजगारी को लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी। उन्होंने भाजपा पर भ्रष्टाचार,पलायन बेरोजगारी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2024 में बसपा सभी पांच सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और भाजपा को मुंहतोड़ जबाव देगी उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जनता के पास तीसरा विकल्प बसपा है साथ ही कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं उन्होंने कहा कि लोकसभा की सभी सीटों पर बसपा जीतेगी।

About Author

You may have missed