November 16, 2024

करणी सेना ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की शवयात्रा निकाल किया दाह संस्कार

संवाददाता :- बाबूराम

बरेली,(उत्तर प्रदेश) । सपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की हिन्दुओं के पावन ग्रंथ श्रीं रामचरित मानस पर की गयी अनर्गल टिप्पणी के बाद उनका विरोध दिन प्रतिदिन बढ़ता नजर आ रहा है इसी कड़ी में बरेली में करणी सेना द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य की अर्थी निकालकर उसका दाह संस्कार किया गया, गौरतलब है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था रामचरितमानस में दलितों और महिलाओं का अपमान किया गया है। तुलसीदास ने ग्रंथ को अपनी खुशी के लिए लिखा था। करोड़ों लोग इसे नहीं पढ़ते। इस ग्रंथ को बकवास बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

स्वामी प्रसाद द्वारा बेतुका बयान देने से हिंदू समाज में रोष उत्पन्न हो उठा हाल ही में अयोध्या में संत समाज द्वारा भी स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन किया गया। देशभर में जहां एक तरफ स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध हो रहा है वहीँ उनके समर्थकों ने पिछले दिनों श्रीं रामचरित मानस के पन्ने फाड़ कर जलाये, उनके इस कृत्य के विरोध के चलते बरेली में आज करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने अपने पदाधिकारियों के साथ शहीद चौक, डी डी पुरम पर स्वामी प्रसाद मौर्य की शव यात्रा निकालकर उसका दाह संस्कार किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की गलत मानसिकता के व्यक्ति का समाज में कोई महत्व नहीं है जो राम का नहीं समझो किसी काम का नहीं, ऐसे कुत्सित विचारधारा के व्यक्ति को न तो समाज में रहने का हक़ है औऱ न दुनिया में, ये कहते हुए उन्होंने समस्त हिंदू समाज से अपील की कि ऐसे नेता का सामाजिक बहिष्कार करें। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह, मातृशक्ति जिला अध्यक्ष सुधा शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष वीना मिश्रा, कोमल कौशल, महानगर अध्यक्ष शिवाली श्री वास्तव, अनिल गुरुजी, देव कुमार, जितेंद्र यादव, प्रदीप गंगवार, सूरज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author