संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं,(उत्तराखंड)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के बाद अब एई और जेईई की परीक्षा में भी गड़बड़ी की बात सामने आ गई है जिसको लेकर लगातार मामला तूल पकड़ता जा रहा है राजनितिक पार्टियां भाजपा को घेरने में लगी हुई है इधर आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चन्द्रशेखर पांडे ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के युवाओं के सपनों को कुचलने का काम कर रही है उन्होंने मांग उठाते हुए कहा कि जितनी भी भर्तियों में घोटाला सामने आ रहे हैं, उनकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
यहां अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चन्द्रशेखर पांडे ने कहा जीरो टॉलरेंस का नारा देने वाली भाजपा सरकार में लगातार भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक और घोटाले जैसे मामले सामने आ रहे हैं बेरोजगार नौजवान लगातार ठगे जा रहे हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में परीक्षाओं में धांधली का खेल अभी भी जारी है नकल माफिया बेखौफ होकर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं पहले ही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी की परीक्षाओं में धांधली से हजारों युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है. अब एई और जेईई की परीक्षा में पेपर लीक और नकल की बात सामने आने से युवा परेशान है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां सब परीक्षाएं सरकार कि सांठगांठ से लिंक हो रही है सत्ताधारी पार्टी के लोग इसमें शामिल हैं उन्होंने प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर फ़ैल बताया उन्होंने कहा कि जल्द ही आम आदमी पार्टी प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ पूरे प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेंगी।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना