कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)
बरेली, (उत्तर प्रदेश)। बरेली मान्यता प्राप्त शिक्षण संसथाओं के संगठन बेसिक शिक्षा समिति ने शिक्षा के अधिकार के अन्तर्गत शासन से शुल्क प्रतिपूर्ति प्राप्ति हेतु शिक्षण संस्थानों के जीरो बैलेंस चालू खाते स्टेट बैंक आफ इंडिया मे खुलवाए । बैंक अधिकारी उमेश चन्द्र, अनुज कुमार सिंह, विवेक कुमार , सिद्धार्थ गौतम व आलोक अवस्थी उपस्थित रहे। जिनके सक्रिय सहयोग से लगभग दो सौ शिक्षण संसथाओं के खाते खोले गए। बेसिक शिक्षा समिति के प्रदेश पदाधिकारियों जगदीश चन्द्र सक्सेना, संजय पौल , पंकज कुमार सक्सेना, अभिषेक द्विवेदी, राकेश विक्रम सक्सेना, रिंकेश सौरखिया, ने खाते खुलवाने में सहयोग किया। जो शिक्षण स़ंसथायें रह गई हैं।उनके खाते खोलने की सुविधा हेतु कल भी कैम्प दोपहर बारह बजे से चार बजे तक लगेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली डा विनय कुमार ने आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना