November 17, 2024

हल्द्वानी : समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश।

संवाददाता :- सुनील कुमार

हल्द्वानी,(उत्तराखंड)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्किट हाउस काठगोदाम में अधिकारियों के साथ विकास कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी भी जाहिर की, अधिकारियों को कड़े लफ्जों में उन्होंने अपना स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विकास कार्यो को देखते हुए जनप्रतिनिधियों की सुनवाई होनी चाहिए, हर कार्य में गुणवत्ता लाने की जरूरत है, जनहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता के साथ अधिकारी समय पर पूरा करें, उन्होंने वन विभाग, पीडब्लूडी, परिवहन विभाग, सिंचाई समेत तमाम विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया है, कि वह कार्य को समय पर पूरा करें जो भी लटके हुए कार्य हैं उनमें तेजी लाई जाए ।

वही मुख्यमंत्री धामी ने खनन में हो रही देरी को लेकर कहा कि गौला खनन की अवधि जल्द खत्म हो रही थी जिसको लेकर उनके द्वारा खनन अवधि बढ़ाने को लेकर, उनकी तरफ से वन एवं पर्यावरण मंत्री से आग्रह किया गया जिसके पश्चात वन एवं पर्यावरण मंत्री के द्वारा गौला नदी में खनन की अवधि को बड़ा भी दिया है तो वही कुमाऊं की सभी नदिया जिसमे गौला नदी शारदा नदी, दबका नदी और कोशी नदी में खनन की अवधि को बड़ा दिया है और प्रदेश में एक समान रॉयल्टी भी लागू कर दी है ।

About Author

You may have missed