बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली,(उत्तर प्रदेश)। पांचवा नेशनल मास्टर ओपन गेम्स बनारस में 11 फरवरी 2023 से चल रहे नेशनल गेम्स में जनपद बदायूं के कीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष रामदास यादव ने राष्ट्रीय ओपन प्रतियोगिता में आज 5 किलोमीटर वाक रन में प्रथम व100 मीटर बाधा दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर कीड़ा भारती ब्रिज प्रांत, एवं उत्तर प्रदेश क्रीडा भारती का नाम रोशन किया। रामदास यादव जनपद बदायूं में जिला व्यायाम शिक्षक के पद पर कार्यरत है। पूर्व बरसो में रामदास यादव ने प्रांत एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कई बार गोल्ड मेडल प्राप्त किए है।उक्त प्रतियोगिता में देश के लगभग 4000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें पुलिस पीएसी बीएसएफ एयर फोर्स मिलिट्री रेलवे आज नेशनल इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने अपने अपने एज ग्रुप में प्रतिभाग कर मेडल प्राप्त किए। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से रोहित दीक्षित महा मंत्री क्रीड़ा भारती ब्रज प्रांत, रामपाल सिंह यादव उपाध्यक्ष ब्रज प्रांत ,धर्मेंद्र शर्मा विभाग सयोंजक बरेली, डॉ. शिवराम शर्मा अध्यक्ष क्रीड़ा भारती बरेली, राकेश रावत जिला मंत्री , बंटी ठाकुर संपर्क प्रमुख, विजय गुप्ता आदि ने श्री रामदास के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना