संवाददाता :- शहनवाज
बहेड़ी, (उत्तर प्रदेश)। मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय कैंपेन के अंतर्गत शुक्रवार को यूनिसेफ संस्था से बरेली मंडल कोऑर्डिनेट अब्दुल अहद जांबाज़ द्वारा BEO विनोद कुमार के साथ कंपोजिट विद्यालय मुरारपुर मुड़चौड़ा, प्राथमिक विद्यालय उनई खालसा और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नगर क्षेत्र बहेड़ी का भ्रमण किया गया और शिक्षको के अभिनव प्रयासों को सराहा और वॉश संबंधित गतिविधियों से परिचित कराया बच्चों को हैंडवॉश के विभिन्न चरणों को स्वयं करके सिखाया, बच्चो को स्वच्छ पेलजल मिले इसके लिए जल स्रोत की जांच ब स्टोरेज टैंक की नियमित सफाई कराने को कहा।
ब्लॉक ARP डॉ कविंद्र सिंह एवम सहजनी के प्रधानाध्यापक राजीव सिंह द्वारा सहजनी विद्यालय के अनुभवों को साझा करते हुए “ऑपरेशन एंड मेंटीनेंस और बच्चों में व्यवहार परिवर्तन” पर कार्य करते हुए बच्चों व शिक्षकों के साथ स्वच्छता की विभिन्न गतिविधियां साझा की। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी बहेड़ी, यूनिसेफ कोआर्डिनेटर एवं एस॰एम॰सी अध्यक्ष कम्पोजिट विद्यालय मुरचौड़ा के द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया। यूनिसेफ टीम द्वारा मुरचौड़ा के प्रधानाध्यापक केदार सिंह,उनई मकरूका के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र गंगवार एवम कस्तूरबा की वार्डन श्रीमती गुरमीत कौर व साथी शिक्षको द्वारा किए गए कार्यों की प्रसंशा कर उत्साहवर्धन किया।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना