November 17, 2024

प्रांत योजना बैठक एवं दो दिवसीय सक्षम कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग हेतु व्यवस्था संबंधित एक विशेष बैठक हुई संपन्न।

संवाददाता :- सुनील कुमार

हल्द्वानी, (उत्तराखंड)। सक्षम की प्रान्त कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक दिनाँक 13 मार्च 2023 को शाम 6 बजे तिलक मार्ग स्थित संघ कार्यालय में  प्रान्त अध्यक्ष आदरणीय ललित पन्त की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक की शुरुआत संगठन सुक्तम से की गई तत्पश्चात सह सचिव अनंत मेहरा द्वारा बैठक के मुख्य विषय रखे गए। अप्रैल माह में प्रान्त योजना बैठक एवम सक्षम कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग की व्यवस्था हेतु सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने चर्चा की तथा बताया दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सक्षम के सम्मानित राष्ट्रीय दायित्व धारियों के सानिध्य में होगा। सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने संबंधित व्यवस्था हेतु वक्तव्य दिए। व्यवस्था की दृष्टि से ऋषिकेश, देहरादून एवं विकास नगर में से किसी एक जगह पर दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग एवं प्रांत योजना बैठक किया जाना प्रस्तावित हुआ। संबंधित स्थानों पर व्यवस्था हेतु दिनांक 22 अप्रैल एवं 23 अप्रैल 2023 प्रस्तावित की गई। इसके अतिरिक्त प्रान्त दायित्वधारियों का जिला प्रवास कार्यक्रम पर भी चर्चा करते हुए शीघ्र अति शीघ्र प्रवास कार्यक्रम तिथि तय करने हेतु आग्रह किया गया। बैठक के समापन पर आगामी 01 अप्रैल से 03 अप्रैल 2023 तक उत्तराखंड में होने जा रहे क्षेत्रीय उत्तर मध्य (महिला पुरुष) दृष्टिबाधित फुटबॉल टूर्नामेंट हेतु उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के समन्वयक मयंक जोशी द्वारा सक्षम परिवार को आमंत्रित किया गया एवं सक्षम का सानिध्य टूर्नामेंट हेतु दिए जाने के लिए आग्रह किया गया जिस पर सहर्ष सभी प्रांत कार्यकर्ताओं ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। बैठक का समापन शांति पाठ से किया गया। बैठक में प्रांत कार्यकारिणी सक्षम के संरक्षक प्रीतम गुप्ता, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, महिला प्रमुख श्रीमती निरुपमा सूद, कार्यालय प्रमुख अनिल मिश्रा एवं प्रकोष्ठ प्रमुख पवन शर्मा उपस्थित रहे।

About Author

You may have missed