कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)
बरेली,(उत्तर प्रदेश)। बरेली जिले में मान्यता प्राप्त स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के अन्तर्गत निशुल्क पढ़ रहे बच्चों की स्कूलों को दी जाने वाली शुल्क प्रतिपूर्ति व अभिभावकों को प्रति वर्ष रुपए पांच हजार पुस्तकों, ड्रेस आदि के लिए दिये जाने हेतु शासन से रुपए एक करोड़ निन्यानबे लाख प्राप्त हो चुके हैं जिन्हें स्कूलों व अभिभावकों के खाते में स्थानांतरण की प्रक्रिया गतिमान है। ज्ञातव्य हो कि स्कूलों को प्रति विद्यार्थी प्रति माह रु चार सौ पचास अधिकतम की शुल्क प्रतिपूर्ति होती है। आशा है कि स्कूलों को गत् वर्षों से लम्बित शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान भी हो सकेगा। यह जानकारी मान्यता प्राप्त शिक्षण संसथाओं के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने दी है।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना