संवाददाता :- उमेश पंत
हल्द्वानी,(उत्तराखंड)। ग्राफ़िक एरा में ‘आर्ट ऑफ़ न्यूज़ एंकरिंग’ कार्यशाला का आयोजन। 20 मार्च 2023 को, मीडिया और जनसंचार विभाग, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी परिसर में, TV9 नेटवर्क के साथ वरिष्ठ समाचार एंकर रवि मिश्रा द्वारा “आर्ट ऑफ़ न्यूज़ एंकरिंग” पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए रवि मिश्रा ने कहा कि एक अच्छे एंकर से उम्मीद की जाती है कि वह दर्शकों को अपनी बाते से बांधे रखे और इसलिए न्यूज़ एंकर के रूप में काम करने के इच्छुक छात्रों में ऐसा आवश्यक गुण होने चाहिए। उन्होंने छात्रों से कहा कि ऐसे छात्रों की भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए, विषय के बारे में ज्ञान होना चाहिए, आवाज में आत्मविश्वास होना चाहिए और जनता के सामने प्रस्तुत करने योग्य चरित्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक न्यूज एंकर को जनता से जुड़ना आना चाहिए ,जो तभी संभव है जब व्यक्ति को उस विषय की जानकारी और ज्ञान हो जिस पर वह बोल रहा है। उन्होंने कुछ सुझाव भी दिए जिससे एक नवोदित समाचार एंकर खुद को बेहतर बना सकता है । श्री रवि मिश्रा ने पहले उल्लेखनीय मुख्यधारा के समाचार चैनलों जैसे रिपब्लिक टीवी, न्यूज 18 और आजतक के साथ काम किया है। इस सत्र ने छात्रों को न्यूज एंकरिंग का संक्षिप्त परिचय दिया और इस तरह उनकी शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम में जनसंचार विभाग के छात्रों ने हिस्सा लिया । कैंपस डायरेक्टर श्री मनीष बिष्ट ने कहा कि यूनिवर्सिटी का उद्देश्य यूनिवर्सिटी के छात्रों को स्किल्ड बनाना है। इस कार्यक्रम में डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन श्री मंजुल जोशी और डॉ पुरुषोत्तम पंटोला ने यूनिवर्सिटी की तरफ से रवि मिश्रा को उपहार देकर धन्यवाद किया साथ ही भविष्य में प्रतिभागियों के लिए ऐसी कार्यशाला को और अधिक बेहतर बनाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। विभागाध्यक्ष उत्कर्ष मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया और अस्सिटेंट प्रोफेसर संदीप अभिषेक आदि सभी अध्यापक मौजूद रहे।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना