कुमार गौरव ( रिपोर्टर बरेली)
बरेली,(उत्तर प्रदेश)। मान्यता प्राप्त शिक्षण संसथाओं के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने अवगत कराया है कि बरेली के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा विनय कुमार राष्ट्रीय पुरस्कार से नववर्ष में आगामी 23 मार्च को दिल्ली में सम्मानित होंगे। यह पुरस्कार उन्हें केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान प्रदान करेंगे। कोविड काल में श्री विनय ने हुनर प्रतियोगिता आयोजित कराई थी जिसके सफलतम आयोजन हेतु उन्हें पुरुस्कृत किया जायेगा। बेसिक शिक्षा समिति के प्रदेश पदाधिकारियों जगदीश चन्द्र सक्सेना, सुरेश कुमार यादव,डा क़दीर अहमद, अधिवक्ता अभय भटनागर, अधिवक्ता पंकज कुमार सक्सेना,डा सुरेश रस्तोगी, राकेश विक्रम सक्सेना, अभिषेक द्विवेदी, संजय पौल, रिंकेश सौरखिया,के के शर्मा, उमाकांत मौर्य, नवीन कुमार,रुथ पौल, प्रज्ञा सक्सेना जिला अध्यक्षों बरेली मुनीश मिश्र, पीलीभीत भूपेंद्र शर्मा, बदायूं नवीन कुमार शाहजहांपुर डाइसल ने बधाई देते हुए कहा कि उनकी नव वर्ष की शुरुआत अविस्मरणीय रुप से हुई है।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना