संवाददाता :- सुनील कुमार
अल्मोड़ा,(उत्तराखंड)। इतिहास गवाह है कि जब जब भारत आगे बढ़ा है तब तब पूरी दुनिया भी आगे बढ़ी है और जब जब भारत पर संकट आया है तब तब पूरी दुनिया भी संकट के दौर से गुजरी है। यही कारण है कि वर्ष 2023 की G -20 की अध्यक्षता भारत को मिलने से अब पूरा विश्व भारत के नेतृत्व एवं सुझावों के साथ विकास के पथ पर अग्रसर होना चाहता है। इस वर्ष G-20 की अध्यक्षता भारत के पास होने के महत्व के दृष्टिगत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुनीधार, मनीला, अल्मोड़ा में तीन दिवसीय भाषण, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
आज दिनांक 23 मार्च 2023 को महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संचालनकर्ता डॉ गोरखनाथ ने छात्र छात्राओं को G-20 संबंधित समसामयिक घटनाचक्र से अवगत करवाया। कार्यक्रम में 80 से अधिक छात्र छात्राओं उपस्थित रहे तथा 25 से अधिक ने आर्थिक विकास और G20, कोविड रोकथाम एवं जलवायु परिवर्तन के विविध आयाम पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संतोष पंसारी तथा डॉ शिल्पी अग्रवाल के संयोजन में संपन्न हुई। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक इस अवसर पर उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए तृतीय की साक्षी ने, द्वितीय स्थान एम ए तृतीय की खुशबू नेगी तथा तृतीय स्थान बीए तृतीय वर्ष की आशा उपाध्याय ने प्राप्त किया ।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना