May 24, 2025

ओपीएस में ईद मिलन के कार्यक्रम की धूम, निदेशक सहित कई लोगों ने दी त्यौहार की अग्रिम बधाई।

मुकेश कुमार (ब्यूरो चीफ जमुई)

जमुई,(बिहार)। ज्यों – ज्यों ईद नजदीक आ रहा है त्यों – त्यों ईदु उल फितर की रौनक बढ़ने लगी है। सीबीएसई मान्यता प्राप्त नामदार निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ने पाठशाला के प्रशाल में गुरुवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया और एक – दूसरे को त्यौहार की अग्रिम मुबारकबाद दी। कार्यक्रम में सभी मजहब के लोगों ने हिस्सा लिया इसे यादगार बनाया। निदेशक मोहतरम डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने अतिथियों का गर्मजोशी से इस्तकबाल करते हुए कहा कि ईद आपसी भाईचारा और मिल्लत का त्यौहार है। सभी मजहब के लोगों को गंगा – जमुनी तहजीब का परिचय देते हुए ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होना चाहिए। ईद मिलन समारोह आपसी प्रेम और मोहब्बत का एहसास कराता है। उन्होंने तमाम लोगों को ईद की अग्रिम मुबारकबाद दी।

सचिव मोहतरमा कुसुम सिन्हा ने भी ईद मिलन कार्यक्रम के मौके पर लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सारे समाज के लोगों को मिलजुल कर इस इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए और तमाम लोगों को मिलकर कौमी एकता का पैगाम पूरे देश भर में देना चाहिए। उनका कहना था कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने से लोगों में एक – दूसरे में प्यार और स्नेह पैदा होता है। प्राचार्य जनाब ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि सभी धर्म एक ही शिक्षा देता है और मिलजुल कर रहने का पाठ पढ़ाता है। उन्होंने सांप्रदायिक सद्भाव कायम रखने का संदेश दिया।


उप प्राचार्य मोहतरमा शिवांगी शरण ने भी इस अवसर पर ईद को परिभाषित किया और तमाम लोगों को इस त्यौहार की मुबारकबाद दी। ईद मिलन समारोह को एकेडमिक डायरेक्टर सिमांतनि जाना , कुमारी प्रेमलता , सम्मा वासी , सूफी वासी, महबूब आलम , रियाज अफरीदी , जावेद हैदर , मो. अनस , संजीत कुमार , विवेकानंद शर्मा, मो. फैयाज, आदि शिक्षक – शिक्षिकाओं ने संबोधित किया और पर्व के महत्व से लोगों को रूबरू कराया। सबों ने एक – दूसरे को ईद की अग्रिम मुबारकबाद दी।


उधर ईद मिलन समारोह में विद्यालय के बेटे और बेटियों ने मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और उपस्थित जनों का मन मोह लिया। कलाकार अमन उल्लाह , रेहान हाशमी , फैज राजा , नाज , सादाफ , सबा , अंशु , समीक्षा , ऋतु , बॉबी आदि ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी। समारोह का मंच संचालन छात्र अवसार इनामी और सुमन कुमार ने संयुक्त रूप से किया और इसे भव्यता प्रदान की। ईद मिलन समारोह उमंग के वातावरण में संपन्न हुआ।

About Author