November 16, 2024

बरेली सेक्रेड हार्ट्स तीरंदाजी में ओलंपिक पद के लिए खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर 

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली, (उत्तर प्रदेश)। सेक्रेड हार्ट्स तीरंदाजी में ओलंपिक पद के लिए सेक्रेड हार्ट्स के खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर सेक्रेड हार्ट्स मे तीरंदाजी का प्रशिक्षण सेक्रेड हार्ट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल विगत कई वर्षों से खेल की दुनिया में अपने खिलाड़ियों की वर्चस्व से न केवल अपना बल्कि बरेली जनपद का भी गौरव बढ़ता रहा है इसी कड़ी में अब सेक्रेड हार्ट्स ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए अपने खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने का बीड़ा उठाया है महिला एवं पुरुष दोनों ही वर्गों के लिए 10 से 15 वर्ष के खिलाड़ियों को विद्यालय में प्रशिक्षित किया जाएगा जिसका नेतृत्व ओलंपिक पदक विजेता सुमंगल शर्मा (बरेली उत्तर प्रदेश) एशियाड पदक विजेता विश्वास शर्मा (बरेली उत्तर प्रदेश) द्वारा किया जाएगा विद्यालय की निदेशिका श्रीमती राधा सिंह ने तीरंदाजी प्रशिक्षण के सहयोग के लिए बरेली तीरंदाजी संघ का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया।एकेडमिक डायरेक्टर श्री निर्भय बेनीवाल ने बरेली तीरंदाजी संघ के सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा यह निमृता प्रयास है कि विश्व मंच का सेक्रेड हार्ट्स के खिलाड़ी अपना परचम लहराते हुए सेक्रेड हार्ट्स के साथ साथ प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करें जिसके लिए हम खिलाड़ियों को वह सभी सुविधाएं देने का प्रयास करेंगे जिनकी इन्हें आवश्यकता होगी प्रधानाचार्य डॉ उर्मिला वाजपेई ने बरेली तीरंदाजी संघ द्वारा तीरंदाजी के लिए बच्चों को आगे बढ़ाने की मुहिम का स्वागत करते हुए कहा कि सेक्रेड हार्ट्स पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

About Author