संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी। उत्तराखंड में पिछले कुछ घंटों से लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त होते हुए दिखाई दे रहा है, उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों मैं लगातार बारिश देखने को मिल रही है, जिसका असर मैदानी क्षेत्रों पर देखने को मिल रहा है, मैदानी क्षेत्रों में भी लगातार पिछले कई घंटों से भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है।
वहीं लालकुआं विधान सभा के चोरगलिया शेर नाले का जलस्तर काफी उफान पर आया, जहां आज एक कार शेर नाले के पानी के बहाव में बह गई, गनीमत यह रही कि कार के अंदर सवार लोगो ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई, कार नाव की तरह पानी के बहाव में बहने लगी, वहीं जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने की हिदायत दी जा रही है।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना