संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी, (उत्तराखंड)। आश्रय सेवा समिति “वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ” 1100 वृक्षारोपण एवं संरक्षण अभियान के अंतर्गत जुलाई माह में नैनीताल जिले मे वन जीवन संतुलन हेतु 1100 वृक्षारोपण एवं वृक्षों को संरक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 1 जुलाई 2023 से आश्रय सेवा समिति “वृद्धाश्रम परिवार” हल्द्वानी द्वारा नैनीताल जिले के सरकारी व गैर- सरकारी संस्थानों में वृक्षारोपण एवं जनजागृति कर वृक्षों के संरक्षण का पुण्य कार्य कर रही है। आश्रय सेवा समिति के संस्थापक प्रकाश चंद्र डिमरी द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य शहर में हो रहे प्रदूषण को नियंत्रित करना एवं शहर की हवा को वृक्षों के माध्यम से शुद्ध करना है। आपको बता दें आश्रय सेवा समिति द्वारा जारी इस अभियान में जुलाई माह में 1100 पौधा रोपण एवं वृक्षों का संरक्षण किया जा रहा है, समिति शहर में न केवल पौधा रोपण कर रही है साथ ही उन वृक्षों और पौधों को पुनर्जीवित कर रही है, जो देखभाल न होने के कारण सही स्थिति में नहीं हैं। आश्रय सेवा समिति “वृद्धाश्रम परिवार” के इस संकल्प में युवा सहयोगी अहम भूमिका प्रस्तुत कर रहे है।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना