संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी,(उत्तराखंड)। हल्द्वानी की गौला और नंधौर नदी में लगातार जल स्तर बढ़ने से अब बाढ़ और कटाव का खतरा मंडराने लगा है। जिसको देखते हुए एसडीएम मनीष कुमार ने नदियों का निरीक्षण कर कटाव को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि नंधौर नदी में लगातार बरसात की वजह से जलस्तर बढ़ने की संभावना है। जिससे कि तटवर्ती इलाकों में कटाव हो सकता है लिहाजा उनके द्वारा कटाव को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर उनमें तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही आसपास रह रहे लोगों से खतरे की स्थिति में तत्काल प्रशासन से संपर्क करने की अपील की गई है।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना