November 16, 2024

अघोषित बिजली कटौती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने बीती देर रात विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय में जबरदस्त नारेबाजी करते विरोध प्रदर्शन किया।

संवाददाता :- सुनील कुमार

लालकुआं, (उत्तराखंड)। लालकुआं शहर एंव इसके आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने बीती देर रात विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय में जबरदस्त नारेबाजी करते विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं की गई तो कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। बताते चले कि बुधवार देर रात्रि कांग्रेस जिला महामंत्री भुवन पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एंव स्थानीय लोग वार्ड नंबर एक स्थित विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय पहुंचे।

जहां कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। इस मौके आक्रोशित काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले कई सप्ताह से लालकुआं एंव इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना 6 से 8 घंटे की कटौती की जा रही है। विभाग की ओर से सुबह 6 बजे ही बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है। करीब आधे घंटे बाद सप्लाई सुचारू होती है, लेकिन कुछ देर बाद फिर बिजली चली जाती है। दिनभर में ऐसा कई बार होता है और दो-दो घंटे तक बिजली गुल रहती है। उन्होने कहा कि बिजली न होने से लोगों के रोजाना के जरूरी काम अटक जाते हैं। भीषण गर्मी एंव बरसात के मौसम में पेयजल की भी किल्लत होती है। उन्होने कहा कि क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही विद्युत आपूर्ति निर्बाध सुचारू नहीं गई तो काग्रेंस कार्यकर्ता एसडीएस कार्यालय से लेकर एक्शन कार्यालय तक धरने पर बैठने को बाध्य होगें। इधर काग्रेंस जिला महामंत्री भुवन पाडें ने कहा कि दिन में ज्यादातर समय बिजली गायब रहती है जिससे दैनिक कार्य नहीं हो पा रहे हैं गर्मी बढ़ने से बच्चों व बुजुर्गों को खासी परेशानी हो रही है विद्युत विभाग के अधिकारी लोगों की समस्याओं के प्रति लापरवाह बने हुए हैं। उन्होने कहा कि लगतार क्षेत्र में बिजली गुल हो रही है जिससे पेयजल की भी समस्या बनी हुई है स्कूल और ऑफिस जाने के समय बिजली नहीं होने से दिक्कतें बढ़ जाती हैं उन्होने जल्द ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारु रूप से चालू करने की मांग की है।

About Author

You may have missed