संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं,(उत्तराखंड)। लालकुआं डौली रेंज गेस्ट हाउस के आंगन से चंदन तस्कर दो विशालकाय चंदन के पेड़ो को काट के ले गए, जिससे वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा है, वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, हैरत की बात है की जिस स्थान से चंदन के पेड़ कटे है वहा पर वन विभाग का गेस्ट हाउस होने के साथ ही रेंज कार्यालय व वन कर्मियों के आवासीय परिसर भी है, अब सवाल उठता है की तस्कर विशालकाय चंदन के पेड़ के कई टुकड़े करके ले गए और वन कर्मियों को भनक भी नही लगी, जिससे कही ना कही वन विभाग की प्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना