May 25, 2025

रेलवे क्रासिंग गेट नम्बर टी/18-सी, हिरामनपुर को बंद किये जाने का स्थानीय लोगो ने जताया विरोध।

रिपोर्टर :- नंदलाल यादव

वाराणसी,(उत्तर प्रदेश)। सारनाथ रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रासिंग गेट नम्बर टी/18-सी, हिरामनपुर को बंद किये जाने का स्थानीय लोगो ने विरोध जताया। लोगो के अनुसार क्रासिंग बंद होने के कारण कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है। लोगो ने जिलाधिकारी के नाम पत्रक सौंप मांग किया कि यदि क्रॉसिंग को बंद किया जा रहा है, तो ऐसे में क्षेत्रीय लोगो के लिए अंडरपास बनवाया जाए, जिससे क्षेत्रीय लोगो को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। स्थानीय लोगो ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रासिंग गेट नं० टी/18-सी, जो हिरामनपुर ग्राम के स्थानीय निवासियों के साथ आस-पास के ज्यादातर नागरिकों के आने जाने का रास्ता रहा है। जिसे रेलवे प्रशासन द्वारा बंद कर दिये जाने से क्षेत्रीयजनों का पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उक्त के सम्बन्ध में रेलवे प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है, लेकिन कोई सकारात्मक कार्यवाही आज तक नहीं हुई और क्षेत्रीयजनों का जनजीवन भी काफी परेशानियों से गुजर रहा है। लोगो ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि क्षेत्रीयजनों की समस्याओं को देखते हुए, तत्काल उक्त रेलवे क्रासिंग को खुलवाया जाए। यदि रेलवे प्रशासन को उक्त क्रासिंग को खोलने में कोई समस्या आ रही है तो क्षेत्रीयजनों की परेशानियों को देखते हुए उनकी समस्याओं को दूर करने हेतु अण्डर पास बनाया जाए।

About Author