ओंकार नाथ सिंह संवाददाता
प्रयागराज I बीजेपी पार्षद आकाश सोनकर जी ने गरीबों को राशन वितरण किया बीजेपी पार्षद आकाश सोनकर जी द्वारा लगातार इंसानियत और मानवता को दिखाते हुए गरीबों कमजोर को लगातार निशुल्क कच्चे राशन का वितरण करते चले आ रहे हैं उन्होंने कहा कि मानवता से बड़ा कोई सेवा नहीं है हम मानव सेवा कर रहे हैं और हमारे क्षेत्र में बिना भेदभाव गरीबों जरूरतमंदों की मदद की जा रही है
More Stories
यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित, हाईस्कूल में 90.11 प्रतिशत, इंटरमीडिएट में 81.15 फीसदी छात्र उत्तीर्ण
राजभरों को एसटी सूची में शामिल करने पर दो माह में फैसला करे उप्र सरकार : इलाहबाद हाईकोर्ट
धर्म संसद में संतों की चाह, भारत बने हिंदू राष्ट्र, बोस देश के पहले पीएम घोषित हो