रिपोर्टर :- नंदलाल यादव
वाराणसी,(उत्तर प्रदेश)। नगर निगम गृहकर की वसूली में काफी पीछे है। चालू वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ गृहकर वसूली के लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक महज 16 करोड़ की वसूली हुई है। 40,000 भवन स्वामी ग्लोबल इनफार्मेशन सिस्टम (जीआइस) सर्वे के आधार पर डिमांड नोटिस की इंतजार कर रहे हैं। शहर में 2,16,876 भवन टैक्स के दायरे में है। वहीं जीआइएस के आधार पर 1,18,000 भवनों का गृहकर बढ़ा है। निगम ने इन भवन स्वामियों को एक माह के भीतर डिमांड नोटिस भेजने का निर्णय लिया था। हालांकि 15 दिन बीत जाने के बावजूद कई भवन स्वामियों को नोटिस नहीं मिली है। भवन स्वामियों को नोटिस का जवाब देने के लिए एक माह का समय दिया जाएगा। नोटिस के चक्कर में टैक्स वसूली प्रभावित हो रही है। निगम प्रशासन का दावा है कि जोनल कार्यालयों के माध्यम से भवन स्वामियों को नोटिस दी जा रही है। इसी क्रम में करीब 70 हजार से अधिक भवन स्वामियों को नोटिस भेजी जा चुकी है। यही नहीं गृहकर की वसूली भी संतोषजनक है। अभी तक सबसे अधिक वसूली वरूणापार जोन और सबसे कम आदमपुर जोन में हुई है।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना