संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड )। लालकुआं नैनीताल जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर नशा मुक्त जागरूकता अभियान जोरों शोरों से चल रहा है जिसके तहत लालकुआं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली क्षेत्र के वीआईपी गेट स्थित दो किलोमीटर पर छापेमारी कर एक शराब तस्कर को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस को बेची गई शराब के 31 सौ रूपये नगद बरामद हुये है इसके अलावा दूसरी और पुलिस ने बिन्दुखत्ता क्षेत्र के शांतिनगर से और एक कच्ची शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है वही पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताते चले शुक्रवार की दोपहर कोतवाली पुलिस की महिला उपनिरीक्षक रंजनी आर्य को गुप्त सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र के वीआईपी गेट स्थित दो किलोमीटर एक परचून की दुकान पर चोरी छिपे शराब की बिक्री हो रही है जिसके बाद पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की तो परचून दुकान पर मौजूद एक युवक पुलिस टीम को देख भागने लगा जिसे मौजूद पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया पुछताछ मेंं युवक ने अपना नाम दिनेश चंद पुनेरू निवासी रावतनगर खुरियाखत्ता बिन्दुखत्ता बताया जिसपर पुलिस द्वारा जांच कि गई तो उसके पास से 19 पव्वे 8pm मार्का बरामद हुई साथ ही पुलिस को उसके द्वारा सुबह से बेची गई शराब की रकम 31 सौ रूपये नगदी भी बरामद हुई वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। इसके अलावा दूसरी और पुलिस ने बिन्दुखत्ता क्षेत्र के शांतिनगर से और एक कच्ची शराब तस्कर को उसके घर से गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के पास से 22 पाउच कच्ची शराब बरामद कि है वही आरोपी की पहचान शंकर सिंह पुत्र ज्वाला सिंह निवासी शांतिनगर बिन्दुखत्ता के रूप में हुई है वही पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के खिलाफ अबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इधर पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक रजनी आर्य, कांस्टेबल कमल बिष्ट, चन्द्रशेखर ,आनंदपुरी ,महिला कांस्टेबल माया बिष्ट भी मौजूद रही। इधर महिला उपनिरीक्षक रजनी आर्य ने कहा कि क्षेत्र में अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस कि कार्रवाई जारी है और आगे भी जारी रहेगी उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
More Stories
पुलिस ने 140 पाउच अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी : देह व्यापार के संचालन में लिप्त एक बड़े गिरोह का हुआ पर्दाफाश” पुलिस ने महिला सरगना सहित 05 को किया गिरफ्तार।
कांग्रेसियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन कर जमकर रोष जताया।