संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी,(उत्तराखंड)। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी की एनएसएस यूनिट ने खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। इसके अलावा वॉलेंटियर द्वारा ‘Fit India Pledge’ भी ली गई। जहां विद्यार्थियों ने टग ऑफ वॉर में अपना दम खम दिखाया वहीं 100 मीटर स्प्रिंट में उनकी फुर्ती देखने को मिली। इसके अलावा छात्र छात्राओं ने शारीरिक गतिविधि और खेल को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने सक्रिय रहने, स्वस्थ भोजन करने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने का वादा किया। स्पोर्ट्स क्लब और मैनेजमेंट गेम्स ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर एनएसएस यूनिट की प्रोग्राम ऑफिसर रितिका सनवाल और मैनेजमेंट गेम्स की कॉर्डिनेटर विनीता डिगारी मौजूद रहीं।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार