संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड)। तराई पूर्वी वन विभाग डॉली रेंज के वन कर्मियों ने लालकुआं क्षेत्र से किच्छा की ओर ले जायी जा रही लाखों रुपए की इमारती लकड़ी के फ्रेम बरामद करते हुए वन अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। शांतिपुरी बन बैरियर पर वन कर्मियों के गश्ती दल ने लालकुआं किच्छा रोड पर टाटा टेंपो छोटा हाथी रजिस्ट्रेशन नंबर यूके 04 सीए- 7290 से वन उपज सेमल प्रजाति की इमारती लकड़ी के 100 से अधिक फ्रेम का अवैध अभिवहन करने पर डौली रेंज की गश्ती दल ने उक्त वाहन को जप्त करते हुए लालकुआं वन केंपस में खड़ा कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी नवीन पवार ने बताया कि विभाग द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान
जीईएचयू हल्द्वानी में एफआईईडी आईआईएम काशीपुर के सौजन्य से सफल बूटकैंप का आयोजन
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान