संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड)। यहां गौला रोड स्थित रेलवे फाटक को तोड़कर एक अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया लोगो की सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। बताते चलें कि आज लगभग 1.00 बजे एक अज्ञात वाहन चालक लालकुआं कोतवाली चोराहे की ओर से तेज गति से गौला रोड की तरफ आ रहा था। इस दौरान रेलवे फाटक बंद थी लेकिन तेज गति से आ रहे वाहन चालक अपने वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और रेलवे फाटक से जा टकराया इससे रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई लेकिन आरोपी वाहन चालक मौका पाकर फरार हो गया। इधर लोगों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई जिसके बाद आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है। वहीं समाचार लिखे जाने तक वाहन चालक का कोई पता नहीं लग सका है। इधर रेलवे कर्मचारी रेल फाटक को ठीक करने में लगे हुए हैं, फाटक क्षतिग्रस्त होने से चलते रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर लम्बा जाम लग गया है। फिलहाल आरपीएफ आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी हुई है।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार