देहरादून,(उत्तराखंड)। देहरादून के परेड ग्राउन्ड कराटे हॉल में आयोजित जिला वाडो कार्ई कराटे एसोसिएसन द्वारा प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ, जिसमे विभिन्न आयु वर्ग की विभिन्न स्कूली के छात्रों ने प्रतियोगिता मे भाग लिए। जिला वाडी कार्ड कराटे के मुख्य प्रशिक्षक सेन्सइ रणधीर कुमार ब्लैक बेल्ट चोवथवा डन ने बताया इस प्रतियोगता में प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ी:- शानवी, मृदुल, वाणी, हर्षिल, आयान, अंकिता, द्वतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ी, सिद्धी, किस्ती, रश्मी, मृणमय, त्रीसा, प्राग एवं तीसरे स्थान पाने वाले खिलाड़ी :- इसानी, वियोग, अमन, रौनव, अद्रित एवं हरियंस ने मेडल जीता।
काता मे प्रथम स्थान सान्वी एवं दुतिय सिधी एवं तीसरे स्थान में मृणमय। प्रतियोगता के मुख्य अतिथि न्याय मूर्ति राजेश टंडन भूतपूर्व हाइकोट जज , पूर्व चेयर मैन लॉ कमिशन उत्तराखंड, भूतपूर्व उत्तराखण्ड सदस्य कमीशन हुमन राईट कमिशन उत्तराखण्ड द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियो को मेडल पहनाकर सम्मानित किया व सिद्धार्थ सिंह का प्रतियोगिता में विशेष रूप से सहयोग पर पूर्व हाई कोर्ट जज न्यायमूर्ति राजेश टंडन द्वारा सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता के तकनीकि निर्देशक ब्लैक बेल्ट 7th डन उदयवीर सिंह व रैफरी सेन्सइ ध्रुव राज ब्लैक बेल्ट व सिद्धार्थ, दिव्यांक, अविनाश कुमार, धरमेनदर कुमार एवं रमेश का विशेष रूप से योगदान रहा ।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार