संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं,(उत्तराखंड)। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि शहर को गंदा होने से बचाया जा सके। इसके बावजूद कई लोग इधर-उधर ही कूड़ा फेंकते हैं अब ऐसे लोगों पर नगर पंचायत प्रशासन कार्रवाई करेगा अगर सड़क या सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंका या फिर आग लगाई तो चालान कार्रवाई के साथ ही भारी जुर्माना देना पड़ेगा। इसलिए नगर पंचायत प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
बताते चले कि शहर को साफ-सथुरा बनाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा लगातार जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है इसके बावजूद कुछ लोग इधर-उधर कूड़ा फेंककर गंदगी फैला रहे हैं अब ऐसे लोगों पर नगर पंचायत कार्रवाई करने जा रहा है। इसी अभियान के तहत नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी डोर-टू-डोर जाकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि कूड़ा इधर-उधर न फेंककर कलेक्शन के लिए आने वाले को ही दें तथा सार्वजनिक एवं सड़क पर आग ना लगाए जिससे कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। वही प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि सूखे और गीले कूड़े को हमेशा अलग रखें इससे उसका आसानी से प्रबंधन किया जा सके।
गौरतलब है कि नगर में रोज 4 टन कूड़ा निकलता है इसके बावजूद ऐसे कई लोग हैं जोकि बाहर ही कूड़ा फेंकते हैं, इनमें घरों में रहने वाले ही नहीं, दुकानदार, रेस्टोरेंट और होटल संचालक, भी शामिल हैं जिससे गंदगी फैलती हैं।
इधर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह के अनुसार शहर में कुल 7 वार्ड हैं, जहां से रोजाना 4 टन कूड़ा निकलता है। जिसमें 60 प्रतिशत गीला और 40 फीसदी सूखा कूड़ा होता है। उन्होंने ने बताया कि बाहर कूड़ा फेंकने वालों की निगरानी शुरू कर दी है इनमें आवासीय भवन स्वामी व प्रतिष्ठानों के मालिक सभी शामिल है उन्होंने कहा कि 9 मई से लागतार उनके नेतृत्व शहर के हर वार्डों का निरीक्षण कर कूड़ा फैकने वालो के चालान किए जाएगें।
उन्होंने कहा कि चालानी कार्रवाई से बचने के लिए नगरवासी कलेक्शन के लिए आने वाली गाड़ी को कूड़ा उपलब्ध कराएं। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थान एवं सड़क पर आग ना लगाने की अपील की है।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार