November 15, 2024

44 पदकों सहित 98 पदक के साथ राजस्थान का ” राष्ट्रीय कूड़ो चेम्पियनशीप ट्रॅाफी 2024″ पर कब्जा।

उदयपुर / राजस्थान, 2 जून 2024। हिमाचल प्रदेश की ग्रीन हिल यूनिवर्सिटी में 24 से 31 में तक संपन्न दूसरी राष्ट्रीय कूडो चैंपियनशिप 2024 में टीम कूड़ो राजस्थान में 44 स्वर्ण पदक 26 रजत पदक एवं 28 कांस्य पदकों सहित कुल 98 पदों पर अपना कब्जा बना सातवीं बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप अपने नाम की ।राजस्थान के मुख्य कूड़ो कोच एवं 6 डिग्री ब्लैक बेल्ट अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक शिहान् राजकुमार मेनारिया के नेतृत्व में 50 बालिका/महिलाओं एवं 104 पुरुष/बालक वर्ग के कूड़ो खिलाड़ियों एवं 12 कोच /प्रशिक्षकों की टीम ने सातवीं बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप पर कब्जा कर इतिहास रचा।

टीम कूड़ो राजस्थान की अध्यक्षा सेन्साए राजनंदिनी ने बताया कि राजस्थान की ऐतिहासिक जीत में

उदयपुर ने 13 स्वर्ण , 6 रजत, 5 कांस्य पदकों सहित कुल 24 पदक
बीकानेर ने 3 स्वर्ण , 4 रजत, 3 कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक
*अलवर* ने 5 स्वर्ण , 4 रजत, 7 कांस्य पदकों सहित कुल 16 पदक
*जोधपुर* ने 14 स्वर्ण , 5 रजत, 5 कांस्य पदकों सहित कुल 24 पदक
*धौलपुर* ने 1 स्वर्ण , 3 रजत, 3 कांस्य पदकों सहित कुल 7 पदक
*जालौर* ने 6 स्वर्ण , 0 रजत, 1 कांस्य पदकों सहित कुल 16 पदक
*जयपुर* ने 2 स्वर्ण , 0 रजत, 2 कांस्य पदकों सहित कुल 4 पदक

*डूंगरपुर* ने 0 स्वर्ण , 3 रजत, 1 कांस्य पदकों सहित कुल 4 पदक
*राजसमंद* ने 0 स्वर्ण , 1 रजत, 1 कांस्य पदकों सहित कुल 2 पदकों का योगदान रहा।
टीम कोच शिहान् राजकुमार मेनारिया ने बताया कि नौ दिवसीय इस राष्ट्रीय कूड़ो प्रशिक्षण शिविर एवं चैंपियनशिप का नेतृत्व कूड़ो इंडिया के मुख्य राष्ट्रीय प्रशिक्षक हान्शी मेहुल वोरा ने किया जिसमें भारत के 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 1500 पुरुष महिलाओं एवं 100 से अधिक प्रशिक्षकों ने भाग लिया ।
हान्शी मेहुल वोरा ने बताया कि कूड़ो की पिछली तीन राष्ट्रीय चैंपियनशिपों के विजेता स्वर्ण पदक धारी खिलाड़ियों को आर्मेनिया में आयोजित होने वाली *”कूड़ो एशियाई चैंपियनशिप 2025″* के लिए टीम इंडिया की “*सिलेक्शन ट्रायल*” टाइल में शामिल होने का मौका मिलेगा।
राजस्थान टीम के राष्ट्रीय चैंपियनशिप पर अपना कब्जा करने की खबर लगते ही राजस्थान के खेल प्रेमियों , कूड़ो खिलाड़ियों एवं अभिभावकों में हर्षोल्लाह छा गया और टीम राजस्थान के खिलाड़ियों विजेताओं का प्रत्येक जिला मुख्यालय रेलवे स्टेशन पर फूल मालाओं ढोल नगाडों एवं विजय उद्घोष के साथ स्वागत अभिनंदन में जुलूस निकाला गया।

शिहान मेनारिया के ने बताया कि टीम राजस्थान की ओर से निम्न खिलाड़ियों को स्वर्णिम प्रदर्शन के आधार पर सराहना सम्मान दिया गया ।
उदयपुर- शिवांश सरकार, लिनाश्री दशोरा, निखिल झालोरा, जोधपुर- रुद्र जोशी, वियान सैन,
बीकानेर- तनिष्क सैनी, अलवर – वृन्दा सोनी, धौलपुर- आर्यन शर्मा, जयपुर- बाबूलाल चौधरी, राजसमंद- ध्रुविका राणावत, जालोर- अक्षिता सिंह

About Author