November 15, 2024

मेधावी छात्रों को सम्मान से मिलती है नई ऊर्जा और छूते हैं ऊंचाइयां : कमल सिंह बिष्ट

खटीमा उधमसिंहनगर के.आई.टी.एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूयशंस और अमर उजाला द्वारा आयोजित किया गया भविष्य ज्योति सम्मान समारोह-2024

खटीमा, (उत्तराखंड)। खटीमा के.आई.टी.एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूयशंस में आयोजित किया गया “भविष्य ज्योति सम्मान समारोह” जिसमें कि जिला उधम सिंह नगर व चंपावत के हाइस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल के.आई.टी.एम डिग्री कॉलेज, बिगराबाग में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दसवीं के लगभग 400 और 12वीं के 600 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए कुछ दिशा-निर्देश सुनिश्चित के गए थे जिसके अनुसार छात्रों को दसवीं परीक्षा में 80% तक अंक और बारहवीं में 60% अंक प्राप्त किये होना आवश्यक था। कार्यक्रम का आरंभ 11:30 बजे के.आई.टी.एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूयशंस के प्रबंध निदेशक कमल सिंह बिष्ट, मुख्य अतिथि विनोद प्रसाद सिमल्टी, सचिव, उत्तराखंड शिक्षा परिषद, रामनगर, विशेष अतिथि आईपीएस चंद्र शेखर, उजाला सिग्नस के अनिल,राम पांडे जी के द्वारा दीप प्रज्वलन करके की गई। उसके बाद प्रबंध निदेशक कमल सिंह बिष्ट ने मुख्य अतिथि विनोद प्रसाद सिमल्टी को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम के आरंभ में कॉलेज की छात्राओं- प्रिया जोरा, संजना भट्ट, रेखा, जरीन के द्वारा सरस्वती वंदना गीत गाया। कार्यक्रम की वेलकेम स्पीच के दौरान कॉलेज के प्रबंध निदेशक कमल सिंह बिष्ट ने कॉलेज में चल रहे व्यवसायिक कोर्सेज, प्लेस्मेंट, नई शिक्षा पद्धति पर आधारित कौशल विकास का शिक्षा के साथ महत्व पर विद्यार्थीयों और कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों के साथ साझा किए। कार्यक्रम में सबसे पहले 10वीं के विद्यार्थियों को कॉलेज प्रबंधक कमल सिंह बिष्ट, मुख्य अतिथि विनोद प्रसाद सिमल्टी ने प्रशस्ति पत्र व गोल्ड मेडल देकर पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विद्यालय नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, गुरुनानक गर्ल इंटर कॉलेज, आर के मत्ता हाइस्कूल मझोला, पी.पी.एस विद्या मंदिर नानकमत्ता, सेंट पीटर्स स्कूल किच्छा, किशन इंटर कॉलेज लालपुर, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल खटीमा, ट्रेफॉर्ड पब्लिक स्कूल, सरार्फ पब्लिक स्कूल, सिटि कॉन्वेंट स्कूल, ऑस्मिक, एस के मझोला, रूद्रा पब्लिक स्कूल,एस. वी. एम टनकपुर, खीमा बिष्ट, विवेकानंद इंटर कॉलेज टनकपुर, नालंदा रूद्रपुर अनेक विद्यालय रहे। इसके बाद के.आई.टी.एम के कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट के द्वितीय सेमेस्टर की टॉपर रंदीप कॉर ने कॉलेज के बारे में अपने विचार व अनुभव साजा किया।

About Author