November 15, 2024

21 लाख कैश के लूटने की फर्जी घटना कारित करने वाले 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

संवाददाता :- सुनील कुमार

शाहजहांपुर, (उत्तर प्रदेश)। शाहजहाँपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार द्वारा अपने निकट निर्देशन में एवं श्रीमती सौम्या पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सदर बाजार पुलिस टीम को लूट की फर्जी घटना कारित कराने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त हुई है। वादिया कु0 सुमनलता उर्फ सोनम सक्सेना पुत्री राकेश सक्सेना नि0 फैक्ट्री स्टैट 51/4 आर टाईप कैन्ट थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर ने दिनांक 22.07.2024 को थाना सदर बाजार पर सूचना दी कि रजनीश मिश्रा पुत्र मूलचन्द्र निवासी न्यू फ्रैन्ड्स कालोनी, कच्चा कटरा, थाना कोतवाली, शाहजहाँपुर व दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात ने गोल्ड जिम के पास थाना सदर बाजार में रात्रि लगभग 8:00 बजे बिना नम्बर प्लेट की स्प्लेण्डर मोटर साईकिल से वादिया का 21 लाख रूपयो से भरा बैग लेकर भागने की घटना कारित की गई है। उक्त घटना के सम्बन्ध में तत्काल थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 489/24 धारा 318(4)/316(2)/61(2)/352/351(2)/(3) बी.एन.एस. बनाम रजनीश मिश्रा व दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना प्रारम्भ की गयी है। विवेचना के दौरान वादिया कु0 सुमनलता उर्फ सोनम सक्सेना से गहनता से की गयी पूछताछ, घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के अवलोकन एवं काल रिकार्ड व चैटिंग आदि के आधार पर गहन छानबीन करने से यह तथ्य प्रकाश में आया कि प्रतिवादी रजनीश मिश्रा उपरोक्त एवं वादिया सुमनलता उर्फ सोनम सक्सेना का आपस में मेलजोल रहता है. इसी कारण दोनों ने मिलकर एक मकान खरीदा था. जिसको वादिया सुमनलता उर्फ सोनम सक्सेना ने विक्रय किया। जिसका पूरा पैसा प्रतिवादी रजनीश मिश्रा लेना चाहता था। लेकिन वादिया का आधा हिस्सा नही दे रहा था। प्रतिवादी रजनीश मिश्रा द्वारा वादिया को पूरा पैसा लेने के लिए उकसाने/प्रकोपित/मजबूर करने तथा गाली गलौज कर जानमाल की धमकी देने के कारण वादिया सुमनलता उर्फ सोनम सक्सेना रात्रि में अपनी जानमाल को खतरे में डालने के लिए मजबूर हुई तथा इसीलिए उसने प्रकाश में आये अभियुक्त शकीब अहमद उर्फ रफी पुत्र शकील अहमद निवासी मो0 हाथीथान, थाना सदर बाजार, शाहजहाँपुर व उसके एक अन्य साथी कामरान के साथ मिलकर प्रतिवादी रजनीश मिश्रा द्वारा माँगे जा रहे 21 लाख रु. कैश के लूटने की फर्जी योजना बना डाली। योजना के मुताबिक वादिया ने अपना कैश छिपा दिया तथा एक काले रंग के पिट्ठू बैग में पुरानी किताबे लेकर प्रतिवादी रजनीश मिश्रा द्वारा बताये गये व्यक्ति को देने के लिए निकली, लेकिन वह बैग रजनीश मिश्रा के व्यक्ति को न देकर अपने द्वारा षडयंत्र के तहत तैयार किये गये अभियुक्त शकीब अहमद उर्फ रफी एवं कामरान से गोल्ड जिम के पास अपना बैग छिनवाकर फर्जी लूट की घटना कारित करायी तथा थाना सदर बाजार पर झूठी सूचना देकर उक्त मुकदमा पंजीकृत करा दिया। वादिया द्वारा बैग छीनने की फर्जी घटना कारित करने के लिए प्रकाश में आये अभियुक्त शकीब अहमद उर्फ रफी एवं कामरान को 40 हजार रुपया देना तय किया था. जिसमें से 08 हजार रुपये अग्रिम के रूप में घटना से पहले ही दे दिये थे। इस प्रकार विवेचना के दौरान मिले महत्वपूर्ण सबूतो के आधार पर प्रतिवादी रजनीश मिश्रा के द्वारा वादिया को पूरा पैसा लेने के लिए उकसाने/प्रकोपित/मजबूर करने तथा गाली गलौज कर जानमाल की धमकी देने के कारण वादिया सुमनलता उर्फ सोनम सक्सेना रात्रि में अपनी जानमाल को खतरे में डालने के लिए मजबूर हुई तथा उपरोक्त फर्जी घटना को अंजाम दिलाया गया। विवेचना से प्राप्त ठोस साक्ष्यो व तथ्यो के आधार पर इस मामले में प्रकाश में आये अभियुक्तगण शकीब अहमद उर्फ रफी एवं कामरान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्पलेंडर मोटरसाईकिल व काले रंग का बैग जिसमें दो पुरानी किताबे रखी मिली बरामद किया गया साथ ही वादिया/अभियुक्ता सुमनलता उर्फ सोनम सक्सेना को भी गिरफ्तार किया गया। प्रतिवादी रजनीश मिश्रा के विरुद्ध कार्यवाही शेष है, विवेचना प्रचलित है ।

About Author