– अध्यक्ष बनने पर लिखा मण्डल का इतिहास…
दिल्ली। दिल्ली भजनपुरा मण्डल के अध्यक्ष भुवनेश सिंघल ने एक नई पहल करते हुए भाजपा के गठन से लेकर आज तक भजनपुरा मण्डल के अध्यक्षों की जानकारी को संग्रहित कर उसका डिस्प्ले बोर्ड बनाने की पहल की। इस डिस्पले बोर्ड का विधिवत उद्घाटन उत्तर पूर्वी जिलाध्यक्ष पूनम चौहान ने भजनपुरा मैन मार्किट स्थित मण्डल कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में किया। उद्घाटन में मण्डल प्रभारी मेहर सिंह कपिल, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राजौरा व विनोद जायस, जिला मंत्री सूर्यकांत तिवारी, विधानसभा संयोजक बी सी वशिष्ठ, पूर्व विधानसभा प्रभारी अर्जुन गुप्ता आदि विशेष रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पूनम चौहान ने कहा कि यह पहला अवसर है जब किसी मण्डल अध्यक्ष ने इस प्रकार का ऐतिहासिक कार्य किया है जो नई पीढ़ी के कार्यकर्ताओं को अपने मण्डल के अध्यक्षों से परिचित होने का अवसर प्रदान करेगा और पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भुवनेश सिंघल ने सभी मण्डल अध्यक्षों का नाम व उनके कार्यकाल के वर्ष आदि को डिस्प्ले करके अपने पूर्व के सभी मण्डल अध्यक्षों के प्रति सम्मान भाव को दर्शाया है। भुवनेश सिंघल ने कहा कि उन्हें इसकी प्रेरणा माननीय सांसद श्री मनोज तिवारी जी से मिली और लगभग 8 महीने की मेहनत से भजनपुरा मण्डल का इतिहास लिखा गया। सिंघल ने क्षेत्र के विधायक अजय महावर का जिक्र करते हुए कहा कि उनसे व पूर्व सांसद लाल बिहारी तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष महक सिंह, सर्वेन्द्र मिश्रा सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर उन्होंने इसकी तथ्यात्मक जानकारी हासिल की। इस अवसर पर मुन्नी लाल तिवारी, नरेंद्र चौधरी, अमर झा, पिंटू चौहान, सुभाष कोली, सरनाम सिंह, मुकेश शर्मा, विपिन, ए के मण्डल, विश्वजीत मिश्रा, छोटू पंडित, सुनील चौहान, राजेश पाल, संजय चौरसिया, रितिक भदौरिया, हैप्पी गुप्ता, वैभव सिंघल, राकेश सिंह, सुरेंद्र सोनी, विनीश शर्मा आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
भाजपा मण्डल अध्यक्ष भुवनेश सिंघल ने नए अंदाज में दीपावली मनाई।
दिल्ली भाजपा मण्डल अध्यक्ष भुवनेश सिंघल ने महिला सफाईकर्मियों के साथ रक्षाबन्धन का पर्व मनाया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘भारत मंडपम’ में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया।