संवाददाता :- सुनील कुमार
रामनगर, (उत्तराखंड)। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ व डेरी फैडरेशन व डेरी विकास के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय आंचल दुग्ध उत्पादक मेले के द्वितीय दिवस मुख्य अतिथि विधायक रामनगर द्वारा दीप थे प्रज्वलित कर शुरूवात कर सम्बोधित कर कहा कि चुनौतीपूर्ण पशुपालन व दुग्ध व्यवसाय में प्रदेश सरकार पशुपालको के उत्थान के लिए कटिबद्ध है। विभागीय योजनाओ की जानकारी एक ही स्थान पर मिल सके इसलिए ऐसे मेलो का आयोजन किया जाना जरूरी है।
आंचल दुग्ध उत्पादक मेले के द्वितीय दिवस कार्यक्रम में मौजुद विधायक रामनगर दिवान सिह बिष्ट ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी व दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा के दिशा निर्देशों से आज प्रदेश के हर विभाग में इस तरह के आयोजन किये जा रहे है । सरकार का उददेश्य है कि जनसहभागिता के माध्यम से इस तरह के आयोजन कर विभागीय योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी पशुपालको को मिल सके इसलिए ऐसे कार्यक्रम किया जाना आवश्यक है । उन्होने कहा कि समाज के अन्तिम व्यक्ति तक सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए ऐसे प्रयास सरकार के साथ साथ विभागीय स्तर पर भी पहल जरूरी है। बिष्ट ने कहा कि सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादको के बेहतर लाभ के लिए संचालित योजना दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन, पर्वतीय क्षेत्रों में सचिव प्रोत्साहन, साइलेज पर 75 प्रतिशत अनुदान, भूसे पर 50 प्रतिशत अनुदान, दूधारू पशु क्रय हेतु 75 प्रतिशत अनुदान, पशुपोषण अनुदान योजनाए चलाई जा रही है जिससे निश्चित है दुग्ध उत्पादन लागत कम हो सकेगी और जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा । बिष्ट ने पशु पर्दशनी का निरीक्षण कर कहा कि प्रर्दशनी में पशुपालको का उत्साह व पशुओं बेहतर स्थिति देखकर लगा रहा है कि यहां का दुग्ध उत्पादक कफी जागरूक है।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित निदेशक डेरी विकास विभाग संजय कुमार द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि विभाग के उददेश्य है कि ग्रामीण स्तर पर सरकार व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो सके इसी अपेक्षा से दुग्ध विकास मंत्री के निर्देशन में यह आंचल मेला किया जा रहा है ताकि योजनाओं का उचित लाभ पशुपालको को मिल सके ।
इस दौरान आंचल मेले का द्वितीय दिवस में कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डी.सी. जोशी द्वारा सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री पशुधन राज्य योजना के अंतर्गत ब्याजरहित ऋण की जानकारी प्रदान की गई । उपनिदेशक डेरी विकास संजय उपाध्याय द्वारा प्रदेश में दुूग्ध विकास के क्षेत्र में हुई उपलब्धि को लम्बे सघर्षो का परिणाम बताते हुए कहा कि बेहतर तालमेल से ही आज प्रदेश में दुग्ध सहकारिता में यह मुकाम हासिल किया है।
दुग्ध संघ के सामान्य प्रबन्धक अनुराग शर्मा ने मेले कार्यक्रम में उपस्थित सभी दुग्ध उत्पादको व अतिथियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा के दिशा निर्देशन में नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा सरकार व विभाग द्वारा संचालित योजनओं को धरातल पर क्रियान्वयन के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा के सहयोग के लिए सभी दुग्ध उत्पादको की ओर से दुग्ध मंत्री सौरव बहुगुणा जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान विधायक रामनगर व निदेशक डेरी विकास संजय कुमार द्वारा मेले में लगे स्टालों का बारीकी से निरीक्षण किया गया जिसमें दुग्ध विकास, आंचल पशुआहार, पशु पालन, कृषि, उद्यान, मौन पालन, रेशम पालन, मत्स्य, जिला उद्योग, राष्ट्रीय आजिवका मिशन, समाज कल्याण के स्टाॅल सहित स्ंवय सहायता समूह द्वारा टोकरी, झाडू, कुमाउनी भोजन, मसाले, पहाडी नमक, मडुवे के मोमज व हलुवा, झुगरे की खीरा, लौकी के मोमो के साथ ही पीज्जा बाईट, फास्ट फूड आदि के स्टाॅल आकषर्ण का केन्द्र रहे।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत द्वितीय दिवस विधायक रामनगर दिवान सिह बिष्ट द्वारा क्षेत्र की 05 दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादको को बोनस वितरण किया गया इसके साथ ही विधायक रामनगर द्वारा मेले में लगी पशु पर्दशनी का जायजा लिया जिस प्रर्दशनी में 38 पशुओ द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन योगम्बर पौली, प्रभारी पी एण्ड आई सुभाष बाबू व प्रभारी विपणन संजय भाकूनी द्वारा किया गया । इस दौरान संचालक मण्डल सदस्य कृष्ण कुमार शर्मा गोबिन्द सिह मेहता प्रभारी सहायक निदेशक सुधीर कुमार पाण्डे उपस्थित रहे ।
*ये अधिकारी कर्मचारी मौजुद रहे* –निदेशक डेरी विकास विभाग संजय कुमार, उपनिदेशक डेरी विकास संजय उपाध्याय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकरी डीसी जोशी, सहायक निदेशक सुधीर कुमार पाण्डे, प्रबन्धक पी एण्ड आई अरूण टम्टा,कारखाना प्रबन्धक एचसी आर्या, प्रभारी प्रशासन संजय भाकुनी, प्रभारी पी एण्ड आई सुभाष, प्रभारी सहायक प्रबन्धक गीता ओझा, प्रभारी पर्वतीय क्षेत्र क्पाल सिह, डा0 रमेश मेहता, डिपो प्रभारी हेमन्तपाल, विपिन तिवारी, एमआईएस पी.एस.खत्री, शान्ति कोरगा, मून्नी आर्या, मीना साह, पदमा आर्या, मीना रौतेला, ललिता रावत, पुरन मिश्रा, प्रखर शाह समेत कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
आंचल मेले कार्यक्रम में आंचल दुग्ध उत्पाद प्रचार प्रसार के उददेश्य से आंचल लक्की कूपनों का वितरण किया गया जिसमें 10 लक्की दुग्ध उत्पादक भाग्यशाली रहे जिन्हेे आंचल दुग्ध उत्पाद भेज कर सम्मानित किया गया । जिसमें क्यारी, गौजानी, सांव्लदे, पाटकोट, ढैला व आनन्दपुर क्षेत्र के लोग भाग्यशाली रहे।
आंचल दुग्ध उत्पादक मेले में पशु प्रर्दशनी में चैम्पियन पशुपालक
आंचल दुग्ध उत्पादक मेले में पशु प्रर्दशनी कार्यक्रम में 38 पशुपालको द्वारा अपने पशुओं के साथ प्रतिभाग किया गया जिसमें जनपद में टाप-03 में शंकर गाय पालन में पूरन उप्रेती कानिया जिन्हे 11 हजार, देशी गाय पालन में बालम सिह बिष्ट नन्दपुर को 05 हजार और भैस पालन में राजन चैधरी टाडा को 31 सौ रूपये का चैक विधायक रामनगर दिवान सिह बिष्ट द्वारा सम्मानित कर भेटे किये गये । इन श्रेष्ठ पशुपालको को भी सम्मनित किया गया
जिनमें मुस्कतकीन, स्नेहपाल सिह, यशपाल सिह, गीता देवी, हरीश चन्द्र सत्यवली, मुन्नी देवी, लछिमा देवी व इस्लामुददीन। इसके साथ ही 07 पशुपालको को संत्वना पुरस्कार दिया गया ।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार