December 25, 2024

बरेली : महामंडलेश्वर कैलाशानन्द गिरि चार नवंबर से त्रिवटीनाथ मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा श्रोताओं को सुनाएंगे।

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली, (उत्तर प्रदेश)। महामंडलेश्वर कैलाशानन्द गिरि चार नवंबर से त्रिवटीनाथ मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा श्रोताओं को सुनाएंगे। चार से 11 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर दो से शाम छह बजे तक होगी। कथा में कई पार्टियों के बड़े नेता के साथ बॉलीवुड की कुछ हस्तियां भी कथा सुनने पहुंचेंगी। आगामी कार्यक्रम को लेकर रविवार को कथा के आयोजकों ने सिविल लाइंस स्थित एक होटल में वार्ता करके कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। कथा के मुख्य यजमान पूर्व विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल, आयोजक मेयर डॉ. उमेश गौतम, सुनील यादव, श्रुति गंगवार, पुनीत अग्रवाल, संयोजक डॉ. अनिल शर्मा, धीरज पाठक आदि ने सभी से कथा श्रवण करने के लिए कथा स्थल पर पहुंचने का आग्रह किया है। बताया कि चार नवंबर को सुबह नौ बजे कथा स्थल से कलश यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। इसमें पीले वस्त्र धारण किए महिलाएं सिर पर कलश रखकर निश्चित मार्ग से निकलेंगी। कलश यात्रा का कई जगह पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जाएगा। चार नवंबर को दोपहर दो बजे से कथा शुरू होगी।

About Author