November 15, 2024

जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा यूथ रैडक्रॉस वॉलिंटियर्स के लिए छोटूराम आर्य महाविद्यालय में किया जा रहा है पांच दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन।

-जरूरत पडऩे पर समाजसेवा के लिए अहम भूमिका निभाग सकते हैं रैडक्रॉस स्वयंसेवक : नगराधीश डॉ० रेणुका नांदल

मनोज जांगड़ा (ब्यूरो सोनीपत)
सोनीपत, 04 नवंबर।  जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा छोटूराम आर्य महाविद्यालय में जिला के अलग-अलग 17 कॉलेजों के यूथ रैडक्रॉस वॉलिंटियर्स के लिए पांच दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ सोमवार को बतौर मुख्यातिथि नगराधीश रेणुका नांदल ने किया। इस दौरान उन्होंने कैंप में उपस्थित वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इस प्रकार के ट्रेनिंग कैंपों में बढ़चढक़र भाग लेना चाहिए ताकि उनमें मानव सेवा का भाव विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि किसी भी कठिन समय में आप जैसे ट्रेनिंग प्राप्त स्वयंसेवक लोगों की सेवा के लिए अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि रैडक्रॉस के स्वयंसेवक समय-समय पर लोगों को समाज में फैली हर प्रकार की कुरीतियों के बारे में जागरूता फैलाने का कार्य करते है। ये सभी स्वयंसेवक समाज की सेवा करने में हमेशा आगे रहते हैं और इन्होंने कोरोना काल में यह करके भी दिखाया है। रैडक्रॉस के इन्ही स्वयंसेवकों ने कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य आवश्यक सामग्री मुहैया करवाने का कार्य किया। उन्होंने स्वयंसेवकों का आह्वïान किया कि आप लोगों को इस कैंप में जो भी ट्रेनिंग दी जाए उसे अच्छी तरह समझे ताकि जरूरत पडऩे पर आप लोगों की अच्छी प्रकार से सहायता कर सके।
इस मौके पर रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव गौरव रामकरण उपस्थित स्वयंसेवकों को कैंप की कार्य योजनाओं की रणनीति से अवगत कराया और उन्हें प्रेरित किया कि आज पूरा मन लगाकर ये प्रशिक्षण प्राप्त करके जाए ताकि वे जरूरत पडऩे पर जनसेवा में अपना योगदान दे सके। प्रशिक्षण के दौरान डीटीओ संजय कुमार ने वाईआरसी वालंटियर को प्रेरणा देते हुए बताया कि उन्हें अपनी दैनिक दिनचर्या की एक समय सारणी तैयार करनी चाहिए ताकि वे एक सही दिशा का सदमार्ग प्राप्त कर सके और सफल व सुखमय जीवन जी सकें।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह, महाविद्यालय की वाईआरस संयोजिका डॉ .रितु दहिया, प्रशिक्षक डॉ० राजबीर सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर सोमबीर, डॉ० राजीव बल्हारा, डॉ० कविता अहलावत, डॉ० निधि, प्रो० अजमेर, डॉ० अभिमन्यु मलिक, प्रो० विक्रम तुषीर, प्रो० ज्योति, प्रो० रिंकू तथा प्रो० अंजू दहिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

About Author