November 15, 2024

पुलिस ने नशा तस्कर को एक किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया।

संवाददाता :- सुनील कुमार

रुद्रपुर,(उत्तराखंड)। गदरपुर पुलिस ने नशा तस्कर को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर ग्राम प्रधान का भाई है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बरामद चरस की कीमत एक लाख रुपये है। सोमवार को पुलिस कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बीते रविवार की शाम एसओ गदरपुर जसवीर सिंह चौहान की अगुवाई में टीम झगड़पुरी के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बिना नंबर की स्कूटी में आ रहे युवक को चेकिंग के लिए रोका गया था। लेकिन युवक स्कूटी मोड़कर वापस भागने की कोशिश करने लगा। इस पर टीम ने पीछा कर उसका पकड़ लिया। उसने अपना नाम इकरार निवासी ग्राम धीमरखेड़ा बताया। उसकी तलाशी लेने पर एक किलो 16 ग्राम चरस बरामद हुई। इकरार ने पुलिस को बताया कि वह चरस को लोहाघाट के रहने वाले नवीन नाम के व्यक्ति से 500 रुपये प्रति ताला खरीदकर लाता है और 900 रुपये प्रति तोला नशेड़ियों को बेचता है। बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का भाई ग्राम प्रधान है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। दो महीने में 274 अभियुक्त गिरफ्तार किया।

रुद्रपुर :-  एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। दो महीने में मादक पदार्थों के साथ 274 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। स्मैक, चरस, गांजा, इंजेक्शन और हेरोइन के 42 और अवैध शराब के 186 केस दर्ज किए गए हैं। करीब दो करोड़ 94 लाख रुपये के नशीले पदार्थों की बरामदगी की जा चुकी है।

About Author