November 15, 2024

पीएम इंटर्नशिप योजना का लाभ उठाने के लिए 15 नवंबर तक इंटर्नशिप पोर्टल पर करवाएं अपना पंजीकरण : प्रिंसिपल विक्रम सिंह

मनोज जांगड़ा (ब्यूरो सोनीपत)
सोनीपत, 11 नवंबर।  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल एवं जिला युवा समन्यवक अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पीएम इंटर्नशिप योजना के अलावा नई-नई योजनाएं लेकर आ रहा है। ताकि देश के प्रत्येक युवा के पास कोई न कोई कौशल हो और वह इस कौशल के बल पर अच्छी कंपनियों में नौकरियां प्राप्त करने के साथ-साथ देश को विकास भारत व आत्मनिर्भर भारत बनाने में अहम भूमिका निभा सके।
उन्होंने कहा कि आईटीआई संस्थान भी युवाओं को कौशल व निपुण बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। यहां पर बच्चों को सभी सुविधाएं दी जाती है ताकि यहां से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कौशल युवा बाहर निकलें और देश के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बताया कि देश की 500 कंपनियों ने एक लाख 25 हजार युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका दिया है। इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को 05 हजार मासिक तथा 06 हजार एकमुश्त अनुदान दिया जा रहा है, ताकि उन्हें कौशल के साथ-साथ आर्थिक सहायता भी मिल सके।
जिला युवा समन्यवक अधिकारी ने बताया कि सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के वर्ग अनुदेशक व अनुदेशक को कम से कम 20(10वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, डिग्री व स्नातक) युवाओं का पंजीकरण पीएम इंटर्नशिप पोर्टल पर करवाना है, जिसकों लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे 15 नवंबर तक युवाओं का पंजीकरण www.pminternship.mca.gov.in पोर्टल पर करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पंजीकरण करवाकर अभ्यार्थी के नाम, श्रेणी व पंजीकरण संख्या के साथ अपनी रिपोर्ट बनाकर अपने संस्थान प्रमुख को 15 नवंबर तक जमा करवाएंगे। उन्होंने पात्र अभियार्थियों का आह्वïान किया कि वे अपनी आईटीआई में पहुंचकर पोर्टल पर अपनी पंजीकरण अवश्य करवाएं ताकि उन्हें पीएम इंटज्र्नशिप योजना का लाभ मिल सके।

About Author